उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं - RAEBARELI NEWS

बीते दिनों किसान के घर डकैती और हत्या के मामले में आया था नाम. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

raebareli police encounter miscreant more than 40 cases registered latest crime news.
रायबरेली पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

रायबरेलीःजिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में पड़ी डकैती के मामले में वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक बछरावां का रहने वाला बदमाश रामबहादुर गुरबक्शगंज के रास्ते लालगंज होते हुए कानपुर भागने की फिराक में था. दाऊदनगर रामपुर मोड़ पर बदमाश का एसओजी और गुरबख्शगंज पुलिस से आमना-सामना हुआ. पुलिस से बचने के लिये बदमाश ने देसी तमंचे से फायर कर दिया. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पकड़े गये बदमाश रामबहादुर पर कानपुर और औरैय्या में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक बीती आठ दिसम्बर को डलमऊ थाना इलाके के नरसवां गांव में किसान के घर डकैती पड़ी थी. इस मामले में डकैत गैंग का छठवां सदस्य रामबहादुर भी वांछित था. उसके पांच साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस रामबहादुर से जुड़े अन्य मामलों को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से अब तक 19 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details