रायबरेली : डॉक्टर के पास दवा लेने गई विवाहिता से नाराज पति ने झगड़े के बाद उसे चाकू से गोद डाला. चाकू के हमले में महिला गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. इसकी जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो आननफानन उसकी ससुराल पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के सोनी नगर कस्बे का है. बताया गया कि यहां रहने वाली रीना पत्नी अरमान दवा लेने के लिए कस्बे के किसी अस्पताल में गई थी. वापस घर लौट के बाद किसी बात को लेकर पति अरामन से विवाद हो गया. बातचीत बढ़ने पर अरमान ने रीना को चाकूओं से गोद डाला. पत्नी को गंभीर हालत में लहूलुहान करने के बाद अरमान मौके से भाग गया. वहीं जानकारी मिलने पर पहुंचे रीना के पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
नसीराबाद थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि रीना का विवाह अरमान से आठ साल पहले हुआ था. अरमान पुत्र हमीद थाना गौरीगंज जिला अमेठी का रहने वाला है. वह पिछले चार साल से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. अरमान शराब का आदी है. इसके चलते हुए आए दिन पत्नी से मारपीट करता है. इसकी शिकायत थाने में भी की गई थी. रविवार को रीना दवा लेकर लौटी थी. इसी दौरान आरोपी ने विवाद के दौरान उसे मारापीटा और चाकू से भी हमला किया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. रीना के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर - Firing on property dealer
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से पीटा - Firozabad News