रायबरेली :भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूल्हागंज गांव के पास एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने घायल का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूल्हागंज गांव के पास का है. यहां तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा कि रवि सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी पुरे भुआ थाना भदोखर व शैलेन्द्र सिंह को एक अज्ञात लोडर ने उस समय जोरदार टक्कर मार दी जब वे बाइक से कहीं जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं शैलेंद्र सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.