कानपुर: शहर में अब सोमवार से लेकर बुधवार तक लाखों की आबादी जलसंकट से जूझेगी. गंगा बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मुख्य पाइप लाइन को हटाने का काम सोमवार सुबह से शुरू कर दिया गया. जिसके चलते अब बुधवार तक 25 मोहल्लों में जलापूर्ति ठप रहेगी. जलकल विभाग के अफसरों का कहना था, कि लोग अपने घरों में पानी का उपयोग बेहद संभालकर करें. विभागीय अफसरों की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो लेकिन, तीन दिनोें का समय लगना लाजिमी है. वहीं, जलकल विभाग की ओर से पानी के टैंकर मंगवाने के लिए कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जलकल विभाग ने कंट्रोल रूम के लिए दो नंबरों- 9235553826 व 9235553827 को भी जारी कर दिया है.
इन मोहल्लों में तीन दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी: जलकल विभाग के आला अफसरों ने बताया कि वैसे तो गंगा बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोजाना करीब पांच करोड़ लीटर की पानी की सप्लाई की जाती है. यह सप्लाई जल निगम की ओर से दक्षिण के 50 मोहल्लों में होती है. जल निगम के अफसरों के मुताबिक मेट्रो द्वारा 1500 मिमी व्यास की पेयजल लाइन हटाई जानी है. इसी वजह से 16 से लेकर 18 दिसंबर तक दक्षिण क्षेत्र के 25 मोहल्लों- बर्रा, शास्त्री चौक, विश्वबैंक बर्रा, निराला नगर, साकेत नगर, दादा नगर, उस्मानपुर, किदवई नगर, गुजैनी व बर्रा दो से लेकर बर्रा आठ तक जलसंकट की स्थिति बनी रहेगी.
सुबह से सप्लाई ठप: साकेत नगर निवासी रत्नीश जायसवाल ने कहा कि सुबह से ही पानी की सप्लाई नहीं हुई. इस वजह से कई दिक्कतें हुईं. समय से आफिस के लिए भी नहीं निकल सके. अब दिनभर पानी की टेंशन रहेगी. इसी तरह बर्रा दो निवासी अमित सिंह ने बताया, तीन दिनों तक पानी न आने से त्राहिमाम जैसी स्थिति होगी. गुजैनी निवासी अंकित प्रजापति ने कहा, पानी स्टोर करके रखा था, लेकिन तीन दिनों तक बिना पानी रहना मुश्किल होगा.
इस बारे में जलकल के जीएम आनंद त्रिपाठी ने कहा कि जिन मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित है, वहां पार्षदों की मदद से पानी के टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं. कोशिश होगी, जल्द से जल्द सप्लाई नॉर्मल हो.
यह भी पढ़ें : कानपुर में तेज रफ्तार पुलिस जीप ने युवक को टक्कर मारी, फरार, देखें Video - KANPUR NEWS