ETV Bharat / bharat

'उनकी इंग्लिश अच्छी होगी, लेकिन...', निर्मला सीतारमण पर क्यों भड़के खड़गे? जानें - MALLIKARJUN KHARGE

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि संविधान सभा की बहसों से यह स्पष्ट है कि आरएसएस के नेता संविधान के खिलाफ थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे और निर्मला सीतारमण
मल्लिकार्जुन खड़गे और निर्मला सीतारमण (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सीतारमण ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर हमला किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संविधान संशोधन किए हैं, वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत जो आज भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गर्व करता है. उसने पहली अंतरिम सरकार को संविधान संशोधन करते देखा, जिसका उद्देश्य भारतीयों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना था और वह भी संविधान को अपनाने के एक साल के भीतर.

'उनके कर्म अच्छे नहीं'
वहीं, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान पर सीतारमण की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही उनकी भाषा अच्छी हो, लेकिन उनके कर्म अच्छे नहीं हैं. राज्यसभा में बहस में भाग लेते हुए खड़गे ने कहा, "मुझे उन्हें बताना होगा कि मैं भी पढ़ना जानता हूं. मैंने नगर पालिका स्कूल में पढ़ाई की है, उन्होंने (निर्मला सीतारमण) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है, यह निश्चित है कि उनकी अंग्रेजी अच्छी होगी, उनकी हिंदी अच्छी होगी, लेकिन उनके कर्म अच्छे नहीं हैं."

'ये लोग संविधान को जला रहे थे'
इसके अलावा उन्होंने आश्चर्य जताया कि जो लोग संविधान, राष्ट्रीय ध्वज और 'अशोक चक्र' से नफरत करते हैं, वे पुरानी पार्टी को सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. खड़गे नेकहा, "यह क्या है? जब यह संविधान बनाया गया था...ये लोग संविधान को जला रहे थे. जिस दिन संविधान को अपनाया गया, उसी दिन उन्होंने रामलीला मैदान (दिल्ली में) में बाबासाहेब आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी के पुतले जलाए थे."

'आरएसएस के नेता संविधान के खिलाफ थे'
उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि जब कई शक्तिशाली देशों में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार नहीं था, महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था, उस समय कांग्रेस और संविधान ने राष्ट्र को ये अधिकार दिए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ (अब भाजपा) ने इसका विरोध किया. खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि संविधान सभा की बहसों से यह स्पष्ट है कि आरएसएस के पूर्ववर्ती नेता संविधान के खिलाफ थे.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, भाजपा ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सीतारमण ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर हमला किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संविधान संशोधन किए हैं, वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत जो आज भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गर्व करता है. उसने पहली अंतरिम सरकार को संविधान संशोधन करते देखा, जिसका उद्देश्य भारतीयों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना था और वह भी संविधान को अपनाने के एक साल के भीतर.

'उनके कर्म अच्छे नहीं'
वहीं, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान पर सीतारमण की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही उनकी भाषा अच्छी हो, लेकिन उनके कर्म अच्छे नहीं हैं. राज्यसभा में बहस में भाग लेते हुए खड़गे ने कहा, "मुझे उन्हें बताना होगा कि मैं भी पढ़ना जानता हूं. मैंने नगर पालिका स्कूल में पढ़ाई की है, उन्होंने (निर्मला सीतारमण) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है, यह निश्चित है कि उनकी अंग्रेजी अच्छी होगी, उनकी हिंदी अच्छी होगी, लेकिन उनके कर्म अच्छे नहीं हैं."

'ये लोग संविधान को जला रहे थे'
इसके अलावा उन्होंने आश्चर्य जताया कि जो लोग संविधान, राष्ट्रीय ध्वज और 'अशोक चक्र' से नफरत करते हैं, वे पुरानी पार्टी को सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. खड़गे नेकहा, "यह क्या है? जब यह संविधान बनाया गया था...ये लोग संविधान को जला रहे थे. जिस दिन संविधान को अपनाया गया, उसी दिन उन्होंने रामलीला मैदान (दिल्ली में) में बाबासाहेब आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी के पुतले जलाए थे."

'आरएसएस के नेता संविधान के खिलाफ थे'
उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि जब कई शक्तिशाली देशों में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार नहीं था, महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था, उस समय कांग्रेस और संविधान ने राष्ट्र को ये अधिकार दिए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ (अब भाजपा) ने इसका विरोध किया. खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि संविधान सभा की बहसों से यह स्पष्ट है कि आरएसएस के पूर्ववर्ती नेता संविधान के खिलाफ थे.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, भाजपा ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.