हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आधार कार्ड न होने के कारण ड्राइवर ने एम्बुलेंस देने से इनकार कर दिया, जिससे एक लड़की को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लड़की को सांप ने काटा था.
यह दुखद घटना विकाराबाद जिले के तंदूर में हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार दौलताबाद मंडल के खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखने वाली बुडगा जंगम संगीता और उसकी विकलांग मां रंगमल्लू गांव की एक पुरानी इमारत में मजदूरी करके अपना गुजारा करती थी.
लड़की को सांप ने डसा
संगीता को शनिवार रात 10 बजे खाना खाने के बाद बगल की दीवार पर मौजूद सांप ने डस लिया था, जिससे उसे बहुत तेज दर्द हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार संगीता की मां ने पड़ोसियों की मदद से 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर कॉल किया, जिसके बाद रात 10.30 बजे एम्बुलेंस पहुंची.
एम्बुलेंस ले जाने से इनकार
इसके बाद संगीता को कोडंगल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे विशेष उपचार के लिए तंदूर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद लड़की को अस्पताल से विशेष उपचार के लिए हैदराबाद के तृतीयक देखभाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों से एम्बुलेंस ले जाने से इनकार कर दिया.
इस दौरान लड़की की मां रंगम्मा ने कर्मचारियों से अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने की विनती की,लेकिन वह राजी न हुए , तभी संगीता की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. रंगम्मा ने अपनी बेटी की मौत के लिए एम्बुलेंस चालक दल को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक की मां का आरोप है कि कर्मचारियों ने आधार कार्ड न होने के कारण संगीता को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया और उसकी मौत हो गई.