अलीगढ़: 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024-25 मैसूर, बेंगलुरु और कोयंबटूर में 5 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. जिसमें अलीगढ़ की तंजिला खान ने उत्तर प्रदेश की टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. अब उनका कहना है, कि वह एशियन गेम के लिए अपने आप को तैयार कर रही हैं. रोजाना 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करके अपने आप को एशियाई गेम में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार कर रही हैं. उनको अपने और अपने खेल के ऊपर पूरा भरोसा है, वह एक दिन अंतरराष्ट्रीय सतह पर भारत का नाम रोशन करेंगी.
62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप मैं उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम को गोल्ड यानी फर्स्ट पोजीशन और जूनियर टीम को सिल्वर यानी कर सेकंड पोजीशन हासिल हुई है. दोनों ही टीम में अलीगढ़ के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा रही. तंजीला खान का कहना है, कि आजकल की मॉडर्न और कंप्यूटर वाली जिंदगी में एक छात्रा के लिए खेलकूद बहुत अहम है.यदि छात्र-छात्राएं अपने आप को मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्त रखना चाहती हैं, तो वह पढ़ाई के साथ किसी भी एक खेल को अपनी जिंदगी में शामिल कर लें. उसके लिए वह रोजाना उसकी प्रेक्टिस करें. इससे उनका शिक्षा में भी फायदा होगा. अगर वह अच्छा खेल खेलती है, तो वह अपने आप को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सतह पर भी रिप्रेजेंट कर सकती हैं. जैसा कि मैं कर रही हूं.
इसे भी पढ़ें - 51वें पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज, यूपी लीग में जाने का मिलेगा मौका - RAE BARELI NEWS
तंजीला का कहना है आज के छात्र स्कूल कोचिंग में पढ़ाई के वक्त कंप्यूटर मोबाइल के द्वारा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. छात्र और खासकर छात्राएं खेलों में कम दिखाई देती हैं. जबकि शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है. फिजिकली एक्टिव रहने के लिए किसी एक खेल को चुनकर उसके लिए खेलना बहुत महत्वपूर्ण होता है.
कौन है तंजिला खान : तंजीला खान अलीगढ़ थाना सिविल लाइन के इलाके बंबोला की निवासी हैं. इन्होंने अपनी शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की है. बचपन से ही इनको रोलर स्केटिंग का शौक था, जिसके लिए वह आज भी मेहनत करती है. लगभग 10 सालों से रोलर स्केटिंग खेल रही हैं.
तंजीला का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चयन हो चुका है. हाल ही में उसने राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है. अब वह अपने अगले पढ़ाव एशियन गेम के लिए प्रैक्टिस कर रही है.तंजीला अब तक लगभग 17 ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं, जिसमें से लगभग 12 नेशनल चैंपियनशिप है.
यह भी पढ़ें - गोरखपुर में सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप, सांसद रवि किशन ने कोर्स लेन का किया लोकार्पण - NATIONAL ROWING CHAMPIONSHIP