ETV Bharat / state

AMU के मुमताज हॉस्टल के बाहर मिला लखीमपुर खीरी के छात्र का शव, मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं - ALIGARH UNIVERSITY

यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा था छात्र, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार.

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में मिला छात्र का शव.
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में मिला छात्र का शव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 2:04 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थित आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के कमरे के बाहर छात्र का शव मिला. छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन थियोलॉजी का छात्र था. छात्र का नाम मोहम्मद शाकिर बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली समेत इंतजामिया के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्र का शव कमरे में मिला है. उसका नाम मोहम्मद शाकिर है. उसके पिता का नाम जाहिद अली है. छात्र लखीमपुर खीरी का रहने वाला था. वह यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन का छात्र था.

छात्र आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. यूनिवर्सिटी के अंदर हॉस्टल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था. सबसे पहले मजदूरों ने छात्र का शव देखा, फिर अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. एएमयू छात्र नेता इंजमाम उल हक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा कि यह खुदकुशी है या किसी ने इसका मर्डर किया है.

अलीगढ़ सर्किल ऑफिसर अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह प्रतीक हो रहा है कि छात्र मोहम्मद शाकिर ने आत्महत्या की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्जा हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार

यह भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण के दोषी मौलाना उमर गौतम ने अलीगढ़ में भी फैलाया था अपना नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के रडार पर आज भी शहर के कई लोग - Umar Gautam Aligarh network

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थित आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के कमरे के बाहर छात्र का शव मिला. छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन थियोलॉजी का छात्र था. छात्र का नाम मोहम्मद शाकिर बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली समेत इंतजामिया के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्र का शव कमरे में मिला है. उसका नाम मोहम्मद शाकिर है. उसके पिता का नाम जाहिद अली है. छात्र लखीमपुर खीरी का रहने वाला था. वह यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन का छात्र था.

छात्र आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. यूनिवर्सिटी के अंदर हॉस्टल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था. सबसे पहले मजदूरों ने छात्र का शव देखा, फिर अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. एएमयू छात्र नेता इंजमाम उल हक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल पाएगा कि यह खुदकुशी है या किसी ने इसका मर्डर किया है.

अलीगढ़ सर्किल ऑफिसर अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह प्रतीक हो रहा है कि छात्र मोहम्मद शाकिर ने आत्महत्या की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: वोटबैंक के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्जा हटे, अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर जमकर प्रहार

यह भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण के दोषी मौलाना उमर गौतम ने अलीगढ़ में भी फैलाया था अपना नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के रडार पर आज भी शहर के कई लोग - Umar Gautam Aligarh network

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.