रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे ठगी किया करते थे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर और डीह थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह एक लोन रिकवरी एजेंट है. वह अपने साथी शिवा और सत्येंद्र पांडेय, जिसके पास रिकवरी एजेंसी का अथॉरिटी लेटर है, उसके जरिए वे लोन लेने वाले व्यक्तियों का डाटा निकाल लेते थे. लोन की धनराशि को ओवर ड्यू दिखाकर लोगों के फोन से पर्सनल डाटा जैसे परिचय के मोबाइल नंबर और फोटो, वीडियो आदि प्राप्त कर लेते थे. बैंक लोन ओवर ड्यू जमा करने के नाम पर ठगी करते हुए ये लोग कस्टमर की फोटो, वीडियो को न्यूड बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते. जिसके बाद ऑनलाइन क्यूआर कोड के जरिए पैसा वसूलते थे.