उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में पकड़े गए साइबर शातिर; लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल कर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार - RAE BARELI NEWS

लोन लेने वालों का निकाल लेते थे डाटा, फिर शुरू होता था ठगी का खेल

रायबरेली में पकड़े गए साइबर ठग.
रायबरेली में पकड़े गए साइबर ठग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 6:20 PM IST

रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे ठगी किया करते थे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

रायबरेली में पकड़े गए साइबर ठग. (Video Credit; ETV Bharat)

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर और डीह थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह एक लोन रिकवरी एजेंट है. वह अपने साथी शिवा और सत्येंद्र पांडेय, जिसके पास रिकवरी एजेंसी का अथॉरिटी लेटर है, उसके जरिए वे लोन लेने वाले व्यक्तियों का डाटा निकाल लेते थे. लोन की धनराशि को ओवर ड्यू दिखाकर लोगों के फोन से पर्सनल डाटा जैसे परिचय के मोबाइल नंबर और फोटो, वीडियो आदि प्राप्त कर लेते थे. बैंक लोन ओवर ड्यू जमा करने के नाम पर ठगी करते हुए ये लोग कस्टमर की फोटो, वीडियो को न्यूड बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते. जिसके बाद ऑनलाइन क्यूआर कोड के जरिए पैसा वसूलते थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिवम यादव पुत्र वाल्मीकि यादव निवासी गिरिपशाह का पुरवा थाना नगर कोतवाली, दीप प्रकाश दुबे पुत्र गया दुबे नेहरू नगर, थाना नगर कोतवाली और विपुल पांडे पुत्र प्रमोद पाण्डे निवासी दोहरी थाना डीह को गिरफ्तार किया है है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन में लैपटॉप बराबर भी किया है. पुलिस के मुताबिक बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, स्नान के लिए इस बार नहीं चलना पड़ेगा 20-25 KM पैदल, जानिए- ट्रैफिक प्लान - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details