नई दिल्ली:कैंसर के मरीजों के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में रेडिएशन थेरेपी से इलाज शुरू हुआ है. नवनिर्मित रेडिएशन ओन्कोलॉजी ब्लॉक में विशेष ब्रेकीथेरेपी उपकरण के इस्तेमाल से कैंसर रोगी का पहला रेडिएशन थेरेपी उपचार किया गया. अभी तक विभाग में कैंसर रोगियों को ओपीडी और कीमोथेरेपी की सुविधा मिलती थी.
दरअसल, रेडिएशन थेरेपी एक कैंसर उपचार है, जिसमें कैंसर कोशिकाओं को मारने और ट्यूमर को सिकोड़ने के लिए रेडिएशन की हाई डोज का इलाज करता है. इसका लक्ष्य स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर को नष्ट करना है. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी के अनुसार, ब्लॉक के भूतल पर हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी उपकरण, पहली मंजिल पर सीटी-सिम्युलेटर इकाई के साथ, एलएचएमसी की सुविधा मरीजों को मिलेगी.
यहां कैंसर मरीजों के सटीक इलाज के लिए सीटी-सिम्युलेटर मशीन से योजना बनाई जाती है. उसके बाद हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी प्रणाली का उपयोग गर्भाशय, प्रोस्टेट, स्तन, बच्चेदानी के मुंह,अन्य कैंसर के मरीजों का इलाज होता है. ब्रेकीथेरेपी उपचार कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में प्रभावी होता है. बता दें कि करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से यह सुविधा विकसित की गई है.
इसके अलावा जल्द ही रेडिएशन ओन्कोलॉजी ब्लॉक में विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगियों के इलाज के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन की सुविधा शुरू हो जाएगी. लीनेक मशीन कैंसर उपचार के लिए मेगा वोल्टेज ऊर्जा की श्रेणी में उच्च ऊर्जा के एक्स-रे और इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करती है.
यह भी पढ़ें-डॉक्टरों को नहीं जाना होगा विदेश, यहीं मिलेगी रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग, AIIMS ने किया MOU