बस्तर: 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण का मतदान होना है. बस्तर में मतदान से पहले सोमवार को पीएम मोदी की विशाल रैली हुई. कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस कर सवालों का पिटारा खोल दिया. कांग्रेस की ओर से उनकी राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने पूछा कि क्या बीजेपी के नेता आदिवासियों का सम्मान करते हैं. राधिका खेड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम से कुछ सवाल पूछे थे उसका जवाब क्यों नहीं देते.
बस्तर में किस करवट बैठेगा सियासी ऊंट:पीएम के बस्तर दौरे पर कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस के नेता कभी नगरनाल स्टील प्लांट को लेकर सवाल पूछ रहे हैं तो कभी हसदेव को लेकर. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी वार पलटवार का खेल जारी है. राधिका खेड़ा ने कहा कि पीएम ने बस्तर की धरती से झूठ बोलने का काम किया है. वैक्सीन फ्री में नहीं दी गई. कोर्ट ने जब मामले में जब हस्तक्षेप किया तब वैक्सीन को फ्री किया गया. खेड़ा ने कहा कि मोदी जी कहते हैं वो गरीब परिवार से आते हैं. पर ये नहीं बताते हैं कि गरीब परिवार आ महंगाई से लड़ रहा है उसके लिए वो क्या कर रहे हैं. आदिवासियों का आरक्षण बिल राजभवन में लटका है उसे क्यों नहीं पास कराते.