पटनाःबिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद विपक्षी पार्टी राजद ने विरोधी दल के नेताओं का चयन कर लिया है. बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील कुमार सिंह को सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव जनता के मुद्दे उठाने का काम करेंगे.
बैठक में लिया गया फैसलाः गुरुवार को विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से इसपर फैसला लिया गया. नेताओं ने राबड़ी देवी को विरोधी दल का नेता चुना है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभापति को पत्र लिखकर मान्यता देने का अनुरोध किया.
सभापति ने दी मान्यताः सभापति ने विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और सुनील कुमार सिंह को सचेतक के रूप में मान्यता दे दी है. सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब विधान परिषद में मां तो विधान परिषद में बेटा जनता की आवाज को उठाएगी.