बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में चर्चा नहीं करने दे रही सरकार', अभ्यर्थियों के समर्थन में राबड़ी देवी का हमला - RABRI DEVI

राबड़ी देवी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर विरोध जताया और सरकार को सदन में चर्चा नहीं करने देने का आरोप लगाया-

Etv Bharat
राबड़ी देवी का बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 5:35 PM IST

पटना : शुक्रवार को पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का राबड़ी देवी ने विरोध जताया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. किसी भी चीज के मांग को लेकर अगर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सरकार लाठी चार्ज कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार सरकार जहां एक तरफ युवाओं को रोजगार देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना को अंजाम देती है, जो ठीक नहीं है.

''सदन में भी हम छात्रों की समस्या को लेकर कई दिन तक चर्चा करवाने की मांग किया लेकिन सरकार सदन के अंदर बहस नहीं किया. इससे पहले भी सिपाही अभ्यार्थी की मांग को लेकर हम लोगों ने सदन में चर्चा किया था और बीपीएससी को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगातार ट्वीट किया है, चर्चा किया है. बावजूद इसके सरकार हम लोगों की नहीं सुनती है.''- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार (Etv Bharat)

'छात्रों की मांग पूरी करे सरकार' : राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि विपक्ष अगर कोई मुद्दा उठाता है तो सरकार उसे सुनने का काम नहीं करती है. बिहार के छात्र हैं वह कहां जाएं, आप ही बताइए. निश्चित तौर पर सरकार को उनकी मांग को सुनना चाहिए जो मांग यह कर रहे हैं उसको पूरा करना चाहिए. कुल मिलाकर देखें तो जिस तरह से बीपीएससी कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गई उसको लेकर राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है.

'छात्र हित में सदन में चर्चा नहीं करने दे रही सरकार' : छात्रों की मांग को सरकार को जरूर माननी चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष कई बार छात्र हित की चर्चा सदन के अंदर करना चाहता है, लेकिन सरकार विपक्ष की बात को नहीं सुनती है, जो कि ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा करती है. वह सरकार छात्रों के साथ किस तरह का सुलूक कर रही है. वह बिहार की जनता देख रही है.

'70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन नहीं': पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी नो नॉर्मलाइजेशन की मांग को लेकर महाआंदोलन में जुटे थे. इसपर बीपीएससी के अध्यक्ष की ओर से सफाई दी गई है कि वह नॉर्मलाइजेशन की बात 70वीं बीपीएससी के लिए नहीं कर रहे हैं 71वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि ये अफवाह है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details