बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो आपकी भी नहीं सुनता' राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला - केके पाठक

Rabri Devi On KK Pathak: 'एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि केके पाठक ईमानदार हैं. ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो उनकी बात ही नहीं सुन रहा है.' केके पाठक की कार्यशैली को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.

'ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो आपकी भी नहीं सुनता' राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला
'ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो आपकी भी नहीं सुनता' राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 2:58 PM IST

राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठकनहीं मान रहे हैं. इस मसले को लेकर लगातार बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. इस बीच बिहार विधान परिषद् में नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर केके पाठक के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है.

नीतीश के अधिकारी केके पाठक पर राबड़ी देवी का हमला: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केके पाठक का कोई अधिकार नहीं है कि किसी भी विश्वविद्यालय के वीसी को बुलाकर बैठक करें. वह अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को होता है. मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि केके पाठक बहुत ईमानदार हैं और दूसरी तरफ वह मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं.

"जब विपक्ष केके पाठक को लेकर सदन में आवाज उठाता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों तरफ बोलते हैं. ऐसा नहीं चल सकता क्योंकि मुख्यमंत्री को तय करना होगा कि केके पाठक की कार्यशैली कैसी है."- राबड़ी देवी, नेता विपक्ष, बिहार विधान परिषद

नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल: उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और साफ साफ कहा कि देखिए बिहार में कैसी सरकार है. सरकार के बातों को भी अफसर नहीं सुन रहे हैं. आप ही बताइए कि किस तरह का सरकार बिहार में नीतीश कुमार चला रहे हैं. सत्ता पक्ष के विधायक भी बार-बार जिसकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं उनपर मुख्यमंत्री का बयान गलत है.

नीतीश कुमार के आदेश की अवहेलना का आरोप:सरकारी स्कूल के समय को लेकर बिहार में संग्राम छिड़ा हुआ है. केके पाठक ने सुबह 9 बजे शाम 5 तक स्कूल की घंटी निर्धारित की है. वहीं नीतीश कुमार ने सदन में दो दिन अपने बयान में कहा कि समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही ठीक है. उसके बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक सीएम के नए आदेश को लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया है.

केके पाठक का वीडियो वायरल: इसी बीच केके पाठक के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान केके पाठक शिक्षकों को गाली देते नजर आ रहे हैं. वहीं अपने पूर्व के आदेश को भी लागू करने की बात कहते दिखे. वायरल वीडियो के बाद से विपक्ष हमलावर है और केके पाठक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

'बच्चे 9 बजे ही आएंगे स्कूल', क्या नीतीश कुमार की बात नहीं मानेंगे KK Pathak?

'केके पाठक ईमानदार अफसर', नीतीश कुमार बोले- 'शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा'

'केके पाठक ने शिक्षकों को गाली दी है, हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे', BJP विधान पार्षद संजय मयूख ने तरेरी आंख

'पागल हो गए, रांची या आगरा भेजा जाए...' केके पाठक पर भड़के जेडीयू MLC गुलाम गौस

ABOUT THE AUTHOR

...view details