पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूर्व सांसद आनंद मोहन को ठेठ भोजपूरी अंदाज में जवाब दिया है. राजद को माई-बाप (MY-BAAP) नहीं बल्कि ससुराल वाली पार्टी बताने पर राबड़ी देवी भड़क गईं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ लालू यादव की पार्टी में ही परिवारवाद नहीं है, बल्कि सभी पार्टी का यही हाल है. सभी राजनीतिक दल ससुराल की पार्टी है.
आनंद मोहन के बयान पर राबड़ी का जवाब: वहीं बाहुबली नेता आनंद मोहन के बयान को लेकर राबड़ी देवी ने जवाब दिया. उन्होंने अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा कि ठीक बा सब के ससुराले के पार्टी बा.. लालूए यादव की पार्टी सिर्फ ससुराल की पार्टी नहीं है..उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ससुराल वाले लोग भी पार्टी में शामिल हैं.
"ठीक है, सब के ससुराले के पार्टी बा. लालूए यादव की पार्टी सिर्फ ससुराल की पार्टी नहीं है. सब के बा. प्रधानमंत्री के घर के भी सबलोग पार्टी में बा.. उ शादी करके छोड़ दिए तो का उनका परिवार नही हैं? भाई भतीजा नहीं है? और कोई नहीं है? बीजेपी सबसे बड़ी परिवारवाद वाली पार्टी है"-राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
नीतीश पर भी साधा निशाना:इस दौरान केके पाठक के बारे में पूछे जाने पर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में क्या हो रहा है, जनता सब देख रही है. सरकार इधर-उधर पलट रही है, इसलिए अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. राबड़ी देवी शुक्रवार को विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची तो मीडिया के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया.
'RJD ससुराल की पार्टी है'- आनंद मोहन:दरअसल समस्तीपुर के एक कार्यक्रम में गुरुवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में आरजेडी को माय (MY) नहीं बल्कि बाप (BAAP) की पार्टी बताने वाले बयान पर जमकर हमला बोला था. आनंद मोहन ने कहा था कि आरजेडी 'माय-बाप' नहीं बल्कि 'ससुराल' की पार्टी है. पहले ससुराल मतलब साधु, सुभाष, राबड़ी व लालू, अब वाली ससुराल का मतलब संजय, सुनील, राजेश्वरी और लफुअन.
ये भी पढ़ेंः'सत्तापक्ष के लोग सदन में देते हैं धमकी', राबड़ी देवी के नेतृत्व में RJD विधान पार्षदों का प्रदर्शन
ये भी पढ़ेंःबिहार के लिए साल 2023 के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर रहे केके पाठक, जानिए सुर्खियों में रहनेवाले इस अधिकारी को