हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. युवाओं के मन में प्रधानमंत्री को लेकर कई सवाल भी हैं. अधिकतर युवा चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हजारीबाग में रोजगार और उच्च शिक्षा के बारे में लोगों को संबोधित करें. साथ ही रोजगार का सृजन कैसे अधिक हो इस पर चर्चा करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में चौथी बार लोगों को संबोधित करेंगे. हर एक दौरे पर उन्होंने हजारीबाग की धरती से राज्य समेत पूरे देशवासियों को कई सौगात दी है. इस बार भी हजारीबाग के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद कर रहे हैं कि हजारीबाग के मंच से कुछ ऐसी घोषणा हो जिससे युवाओं के करियर में सकारात्मक असर पड़े. हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्रों से ईटीवी भारत की टीम ने बात किया और उनके मन को टटोलना की कोशिश की.
जिला के युवा कहते हैं कि प्रधानमंत्री को रोजगार पर विशेष रूप से केंद्रित होना चाहिए. आज का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. विनोबा भावे विवि के छात्रों का कहना है कि सरकारी ही नहीं बल्कि गैर सरकारी क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन अधिक हो. झारखंड जैसे राज्य में बड़ी फैक्ट्री और मल्टीनेशनल कंपनियां अगर आएंगी तो रोजगार की समस्या का समाधान होगा.
वहीं छात्राओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छेड़खानी से जुड़े सख्त कानून लाने की जरूरत है. जिससे छात्राएं निर्भीक होकर देश के किसी कोने में पढ़ाई और काम कर सके. कोलकाता में जिस तरह से ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.