नई दिल्ली:वैसे तो दिल्ली के छोले, कुलचे व कचोरी से लेकर मोमोज तक सभी फेमस हैं, लेकिन इन सबके अलावा यहां एक और चीज फेमस है चने भटूरे. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस की, जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट है. ये वहीं रेस्टोरेंट है जहां राहुल गांधी ने पिछले दिनों यहां चने भटूरे टेस्ट किए थे. तो आइए जानिए कब से स्थित है ये रेस्टोरेंट और क्यों मशहूर हैं यहाँ के चना भटूरे?
राहुल गांधी को पसंद हैं चना भटूरे!
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली के ज़ायकों के शौकीन हैं. इसकी एक झलक बीते रविवार देखने को मिली. जब वह कनॉट प्लेस के क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे. रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. राहुल गांधी ने जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट में चना भटूरे खाए तो वहीं सोनिया गांधी ने आइक्रीम का स्वाद चखा. उनके साथ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मैरीन वाड्रा भी मौजूद थी.
कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग स्थित यह रेस्टोरेंट 1940 से अपने स्वाद और पारंपरिक स्वाद के लिए चर्चित है. इस रेस्टोरेंट के चने भटूरे बेहद मशहूर हैं. दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट का मालिकाना हक क्वालिटी ग्रुप के पास है. दिल्ली वालों को भी इनके छोले भटूरे काफी पसंद हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो महीने में दो बार यहां के छोले भटूरे खाने जरूर आते हैं.
50 वर्षों से छोले भटूरे खा रही महिला ने बताया-टेस्ट में आज तक नहीं आया कोई बदलाव
50 वर्षों से क्वालिटी के चने भटूरे खाने वाली जोगिंदर चड्डा ने बताया कि वह जब जब इस रेस्टोरेंट में आती हैं तो चना भटूरे जरूर खाती हैं. 50 वर्षों में चने भटूरे के जायके में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन समय बदलने के साथ-साथ कीमत बढ़ गयी है. अभी 15 दिन पहले भी वह यहां चना भटूरे खाने आई थीं. इस बार वह अपनी बेटी और दामाद को भी साथ लाई. वहीं उनकी कोशिश रहती है कि महीने में एक बार जरूर यहां के चने भटूरे खाएं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के प्रतिष्ठित रेस्तरां में राहुल गांधी ने परिवार संग लंच किया, लोगों को दी सलाह