ETV Bharat / state

दिल्ली में 'सपोर्ट पर्सन' के पद पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और अंतिम तिथि - RECRUITMENT IN DELHI

आवेदन 26 दिसंबर से 9 जनवरी शाम 5 बजे तक ऑफलाइन किए जा सकते हैं.सपोर्ट पर्सन यौन हिंसा के पीड़ित बच्चों को सहायता प्रदान करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने यौन शोषण पीड़ित बच्चों के लिए सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति के लिए निर्देश दिए थे
सुप्रीम कोर्ट ने यौन शोषण पीड़ित बच्चों के लिए सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति के लिए निर्देश दिए थे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 12 hours ago

Updated : 11 hours ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यौन शोषण के शिकार बच्चों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि यह 'सहायक व्यक्ति' प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस (पोक्सो) अधिनियम की धारा 39 के प्रावधानों के तहत बच्चों के लिए उचित सहायता, सुरक्षा और समर्थन सुनिश्चित करेगा.

आवेदन की प्रक्रिया

सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदन 26 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑफलाइन किए जा सकते हैं. यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया था, जिसमें अगस्त में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि पोक्सो के प्रावधानों के तहत सपोर्ट पर्सन नियुक्त करें.

सपोर्ट पर्सन की भूमिका

सपोर्ट पर्सन यौन हिंसा के पीड़ित बच्चों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करेगा. यह भूमिका बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, और इसे सही तरीके से निभाने के लिए उपयुक्त योग्यता और अनुभव की आवश्यकता होगी.

योग्यताएं और अनुभव

सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी:

  • आवेदक को सोशल वर्क, सोशियॉलॉजी, साइकोलॉजी, या चाइल्ड डेवेलपमेंट में पोस्टग्रैजुएट होना चाहिए.
  • ग्रैजुएट भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास बाल शिक्षा, विकास या बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर तीन साल का अनुभव हो.
  • इसके अलावा, मेडिसिन, लॉ, या सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे पेशेवर भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • चिल्ड्रन होम या शेल्टर होम में बच्चों की कस्टडी की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों को भी इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है.

सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति प्रारंभ में तीन साल के लिए होगी हर साल डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट उनके कार्य की समीक्षा करेगी. इस रिव्यू के आधार पर तीन साल के बाद एक्सटेंशन भी मिल सकता है, जो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र को दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट https://wcd.delhi.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यौन शोषण के शिकार बच्चों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि यह 'सहायक व्यक्ति' प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस (पोक्सो) अधिनियम की धारा 39 के प्रावधानों के तहत बच्चों के लिए उचित सहायता, सुरक्षा और समर्थन सुनिश्चित करेगा.

आवेदन की प्रक्रिया

सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदन 26 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑफलाइन किए जा सकते हैं. यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया था, जिसमें अगस्त में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि पोक्सो के प्रावधानों के तहत सपोर्ट पर्सन नियुक्त करें.

सपोर्ट पर्सन की भूमिका

सपोर्ट पर्सन यौन हिंसा के पीड़ित बच्चों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करेगा. यह भूमिका बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, और इसे सही तरीके से निभाने के लिए उपयुक्त योग्यता और अनुभव की आवश्यकता होगी.

योग्यताएं और अनुभव

सपोर्ट पर्सन के पद के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी:

  • आवेदक को सोशल वर्क, सोशियॉलॉजी, साइकोलॉजी, या चाइल्ड डेवेलपमेंट में पोस्टग्रैजुएट होना चाहिए.
  • ग्रैजुएट भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास बाल शिक्षा, विकास या बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर तीन साल का अनुभव हो.
  • इसके अलावा, मेडिसिन, लॉ, या सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे पेशेवर भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • चिल्ड्रन होम या शेल्टर होम में बच्चों की कस्टडी की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों को भी इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है.

सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति प्रारंभ में तीन साल के लिए होगी हर साल डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट उनके कार्य की समीक्षा करेगी. इस रिव्यू के आधार पर तीन साल के बाद एक्सटेंशन भी मिल सकता है, जो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र को दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट https://wcd.delhi.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें आवेदन पत्र भरकर ऑफलाइन जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.