उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में कार के बोनट में छिपकर बैठा 7 फीट लंबा अजगर, खोलते ही मैकेनिक के उड़े होश - Python in car in Prayagraj - PYTHON IN CAR IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज में शनिवार को एक कार के अंदर अजगर निकलने (Python in car in Prayagraj) से हड़कंप मच गया. मैकेनिक ने कार बनाने के लिए जैसे ही बोनट खोला उसके होश उड़ गए.

प्रयागराज में स्काॅर्पियो में अजगर निकलने से हड़कंप
प्रयागराज में स्काॅर्पियो में अजगर निकलने से हड़कंप (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 8:57 PM IST

प्रयागराज में स्काॅर्पियो में अजगर निकलने से हड़कंप (Video credit: ETV Bharat)

प्रयागराज :जिले के सिविल लाइंस इलाके के एक गैराज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मैकेनिक ने कार का बोनट खोला. इंजन पर बैठे अजगर को देखते ही भगदड़ मच गई. गैराज के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका.

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के सिविल लाइंस में प्रधान डाकघर के पास कई गैराज हैं. गैराज में रोजाना लोग अपनी गाड़ियों की मरम्मत करवाने के लिए जाते हैं, इन्हीं में से इमरान नाम के मिस्त्री के यहां एक स्कॉर्पियो बनने के लिए आई थी. शनिवार की सुबह स्काॅर्पियो बनाने के लिए बोनट खोला गया तो उसके इंजन पर बैठे हुए अजगर को देखकर सबके होश उड़ गए. जिसके बाद मिस्त्री ने इलाके की पुलिस को बुलाया. पुलिस के साथ स्नेकमैन कहे जाने वाले अंकित टार्जन भी मौके पर पहुंच गए. अंकित ने काफी देर तक मशक्कत करके उस अजगर को पकड़ा और उसे छोड़ने के लिए जंगली इलाके की तरफ से ले गए.

अंकित टार्जन ने बताया कि पकड़े गए अजगर का वजन 7 फीट से अधिक है, जिसे वो सुरक्षित तरीके से छोड़ने के लिए जंगल की तरफ ले गए हैं. गाड़ी में अजगर के निकलने का वहां मौजूद मिस्त्री ने वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

कुत्ते को निगल गया था अजगर : बीते माह हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में कहीं से एक विशालकाय अजगर आ गया था. इसी बीच कुत्ते ने उसे देख लिया तो भौंकना शुरू किया. अजगर ने कुत्ते को पलभर में ही जकड़ लिया था. इसके बाद उसे लपेटते हुए दम घोंट दिया था. तब तक गांव के लोग भी जमा हो गए थे. धीरे-धीरे अजगर ने कुत्ते को पूरा निगल लिया था. इस घटना का गांव वालों ने वीडियो भी बना लिया था.

यह भी पढ़ें : Watch: हाईटेंशन बिजली के खंभे चढ़ा अजगर, 5 घंटे बिजली की सप्लाई रही ठप - Python climbing electric pole

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर दिखा 20 फिट लंबा विशालकाय अजगर; लोगों की नजर पड़ी तो मच गया हड़कंप - Pythons Found In saharanpur

Last Updated : Sep 14, 2024, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details