प्रयागराज :जिले के सिविल लाइंस इलाके के एक गैराज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मैकेनिक ने कार का बोनट खोला. इंजन पर बैठे अजगर को देखते ही भगदड़ मच गई. गैराज के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका.
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के सिविल लाइंस में प्रधान डाकघर के पास कई गैराज हैं. गैराज में रोजाना लोग अपनी गाड़ियों की मरम्मत करवाने के लिए जाते हैं, इन्हीं में से इमरान नाम के मिस्त्री के यहां एक स्कॉर्पियो बनने के लिए आई थी. शनिवार की सुबह स्काॅर्पियो बनाने के लिए बोनट खोला गया तो उसके इंजन पर बैठे हुए अजगर को देखकर सबके होश उड़ गए. जिसके बाद मिस्त्री ने इलाके की पुलिस को बुलाया. पुलिस के साथ स्नेकमैन कहे जाने वाले अंकित टार्जन भी मौके पर पहुंच गए. अंकित ने काफी देर तक मशक्कत करके उस अजगर को पकड़ा और उसे छोड़ने के लिए जंगली इलाके की तरफ से ले गए.
अंकित टार्जन ने बताया कि पकड़े गए अजगर का वजन 7 फीट से अधिक है, जिसे वो सुरक्षित तरीके से छोड़ने के लिए जंगल की तरफ ले गए हैं. गाड़ी में अजगर के निकलने का वहां मौजूद मिस्त्री ने वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.