पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल जारी है. इस बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए. दरअसल मंगलवार को जिला हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था. जिसमें सुक्खू सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी पहुंचे हुए थे. अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की और हिमाचल की मदद के लिए उनका आभार जताया.
अनुराग ठाकुर को कहा बड़ा भाई
वहीं, समारोह में सबसे पहले विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग को बड़ा भाई कह कर संबोधित किया. इस दौरान जनसभा में खूब नारे लगे. अपना संबोधन समाप्त करते हुए जब उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया तो जनता के बीच भी जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना संबोधन शुरू कर हंसते हुए कहा कि विक्रमादित्य ने सही जगह पर भारत माता की जय के नारे लगाए हैं. अनुराग ठाकुर की इस बात पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा.
अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी, विक्रमादित्य सिंह नितिन गडकरी ने विक्रमादित्य को अपनी गाड़ी में बैठाया
बता दें कि इससे पहले हमीरपुर में एनआईटी परिसर से नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर एक ही गाड़ी में आयोजन स्थल दोसड़का के लिए आ रहे थे, तो विक्रमादित्य सिंह अपनी गाड़ी से जाने लगे, लेकिन नितिन गडकरी ने उन्होंने इशारा किया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया.
नितिन गडकरी के कार्यक्रम में शामिल हुए विक्रमादित्य सिंह PWD मंत्री ने नितिन गडकरी का जताया आभार
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं दलगत राजनीति से उठकर हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करूंगा. विकास की राह पर चलकर प्रदेश का हित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश के लिए रुके हुए कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कार्यक्रम में आना था, लेकिन अन्य कार्यक्रम की वजह से वह नहीं आ पाए. सीएम ने उन्हें यहां आने की जिम्मेवारी सौंपी है. उनकी तरफ से राज्य सरकार की मांगें वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने रख रहे हैं.
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 'राजनीति में नितिन गडकरी लेकर आए'
वहीं, इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनको राजनीति में लाने वाले नितिन गडकरी हैं. उनके मार्गदर्शन में उन्होंने राजनीति में काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से यातायात क्रांति आई थी. वहीं, अब मोदी सरकार में नेशनल हाईवे और फोरलेन के निर्माण से हिमाचल प्रदेश की तस्वीर बदली है.
ये भी पढ़ें: आज हमीरपुर दौरे पर सीएम सुक्खू, बस स्टैंड का करेंगे शिलान्यास, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात