हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निरमंड में स्कूल को 51 हजार रुपए देने की विक्रमादित्य सिंह ने की घोषणा - VIKRAMADITYA ON CULTURAL PROGRAM

निरमंड स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विक्रमादित्य सिंह ने कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की.

VIKRAMADITYA ON CULTURAL PROGRAM
निरमंड स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पहुंचे विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 11:46 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में कॉलेज भवन निर्माण और सीवरेज योजना को सरकार प्राथमिकता से पूरा करेगी. कॉलेज भवन निर्माण को प्रदेश के मुख्यमंत्री से विचार विमर्श करने के बाद जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे. इसी तरह निरमंड की 28 करोड़ रुपए लागत की प्रस्तावित सीवरेज योजना को भी शहरी विकास विभाग जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा. ये पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही. विक्रमादित्य सिंह ने निरमंड के स्कूल में आयोजित अंडर-19 छात्र एवं छात्रा की 65वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी.

छात्राओं के दल को 5 हजार देने की घोषणा

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हमारी वेश-भूषा, रहन-सहन, खान-पान और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने उनकी प्रस्तुति की सराहना भी की. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के दल को प्रस्तुति के लिए 5-5 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

स्कूल को 51 हजार रुपए देने की घोषणा

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्कूल में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की भी घोषणा की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने अनेक कदम उठाए हैं और आगामी समय में भी सरकार सुधार के कदम उठाती रहेगी. वहीं, मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए लोगों से मातृभाषा को प्रोत्साहन देने की भी अपील की है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आनी निरमंड क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्य पूर्ण करने और अन्य विकास कार्यों को भी समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:मकान खाली करने के सवाल पर भड़के पूर्व CPS मोहन लाल ब्राक्टा, बोले- 'सड़क पर आ जाएं क्या हम'

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह, सीएम ने आपदा प्रभावितों के लिए की स्पेशल पैकेज की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details