कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में कॉलेज भवन निर्माण और सीवरेज योजना को सरकार प्राथमिकता से पूरा करेगी. कॉलेज भवन निर्माण को प्रदेश के मुख्यमंत्री से विचार विमर्श करने के बाद जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे. इसी तरह निरमंड की 28 करोड़ रुपए लागत की प्रस्तावित सीवरेज योजना को भी शहरी विकास विभाग जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा. ये पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही. विक्रमादित्य सिंह ने निरमंड के स्कूल में आयोजित अंडर-19 छात्र एवं छात्रा की 65वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी.
छात्राओं के दल को 5 हजार देने की घोषणा
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हमारी वेश-भूषा, रहन-सहन, खान-पान और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने उनकी प्रस्तुति की सराहना भी की. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के दल को प्रस्तुति के लिए 5-5 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.