पटना:बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी लगातार पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार की रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया, वहीं अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं. रविवार आधी रात से वह धरनास्थल पर बैठे हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
पप्पू यादव भी बैठे धरने पर:पप्पू यादव ने रविवार रात को बीपीएससी अभ्यर्थियों से गर्दनीबाग में जाकर मुलाकात की. वह खुद भी रात 12 बजे से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा को रद्द कर दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की है. पूर्णिया सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र होगा.
"मैं बीपीएससी परीक्षा की मांग के साथ आज रात बारह बजे से परीक्षार्थियों के साथ पटना गर्दनीबाग में धरना पर बैठ गया हूं. हर हाल में पूरी परीक्षा रद्द कर पुनः एग्जाम कराए बीपीएससी. अन्यथा, हर परिस्थिति में लड़ाई जारी रहेगी."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया
'रजाई से निकलें, तभी क्रांति होगी':सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी छात्रों को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ. छात्र हित में यह परीक्षा रद्द करो. एग्जाम माफिया के चंगुल से बाहर आओ. पप्पू ने कहा कि ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरना पर बैठी थीं मैं कैसे घर में रजाई में कैसे सो जाता? उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि साथियों रजाई से निकलें, तभी क्रांति होगी.