बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिले BPSC चेयरमैन, क्या रद्द होगी BPSC परीक्षा? - PAPPU YADAV

बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे.

राज्यपाल से मिलने पहुंच बीपीएससी चेयरमैन
राज्यपाल से मिलने पहुंच बीपीएससी चेयरमैन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 3:41 PM IST

पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में बवाल मचा है. अब बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल ने पूरे मामले में जानकारी ली है. हालांकि वहां से निकलने के बाद परमार ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. बता दें कि बीपीएससी ने पहले ही बता दिया है कि न परीक्षा रद्द की जाएगी और न ही दोबारा की जाएगी.

राज्यपाल से मिले पप्पू यादव:इससे पहले सोमवार को सांसद पप्पू यादवने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद बीपीएससी चेयरमैन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. जहां उन्होंने आधे घंटे की राज्यपाल को बीपीएससी छात्रों के मामले से अवगत कराया गया है. वहीं राजभवन ने बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में एसपी और डीएम को भी तलब किया गया है.

पटना में पूर्णिया के सासंद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पीके के बताया फ्रॉड किशोर:वहीं राज्यपाल को ज्ञापन देकर बाहर निकले पप्पू यादव ने बताया कि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल ने बीपीएससी के अध्यक्ष से उनके सामने ही बात की. उन्होंने कहा कि पटना डीएम और एसपी को भी छात्रों के मुद्दे को लेकर बात करने के लिए बुलाया है. आक्रामक तेवर में पप्पू यादव ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर का बगैर नाम लिए हुए उन्हें फ्रॉड किशोर बताया है. कहा कि जन सुराज नहीं दौलत स्वराज पार्टी का यह गुंडा है.

'छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे': पप्पू यादव ने कहा कि कल जो हालत बना था उसको लेकर अगर कोई दोषी है तो वह एक नेता दोषी है. जिन्होंने इस तरह के हालात को बनाया है. छात्र को उन्होंने बरगलाने की कोशिश की है और एक साजिश के तहत इस आंदोलन को खत्म करने की कोशिश किया गया है. इसको छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा.

पटना में पप्पू यादव (ETV Bharat)

क्रेडिट लेने की होड़: रविवार देर रात को प्रशांत किशोर छात्रों से मिलने पहुंचे थे तो छात्रों से उनकी बहस और नोंक झोंक हो गई थी. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के साथ ही जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भी मुखरता के साथ देखे जा रहे हैं. लेकिन क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है.

घायल छात्र से मिलते पप्पू यादव (ETV Bharat)

पूर्णिया में एक और हाईकोर्ट होना चाहिए:वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अन्य प्रदेशों में हाईकोर्ट दो जगह काम करता है. पूर्णिया में भी एक और हाईकोर्ट होना चाहिए. इस मामले पर भी राज्यपाल महोदय ने हमें आश्वासन दिया है कि वह चीफ जस्टिस से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 30, 2024, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details