निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat) पूर्णिया:30 जून को रुपौली विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती नेपप्पू यादव से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा था. अब आखिरकार पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती के समर्थन का ऐलान कर दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं. इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.
बीमा भारती को मिला पप्पू यादव का सपोर्ट: प्रेस कांफ्रेंस कर पप्पू यादव ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं जो लोग भी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं हर परिस्थिति में चाहे कोई भी हो हम उसके साथ हैं. निर्दलीय और एनडीए के लोग मेरी विचारधारा के नहीं है और वह पप्पू यादव के साथ नहीं हो सकते हैं.
"हमारी पहचान और विचारधारा कांग्रेस की है. हमारे लोग कांग्रेस के विचारधारा के साथ रुपौली में खड़े हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि रुपौली की जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को उसकी गलती के लिए माफ कर देगी. मैं उनके लिए हाथ जोड़कर रुपौली की जनता से क्षमा मांगता हूं. जैसे ही चुनाव समाप्त होगा पप्पू यादव रुपौली के विकास की शुरुआत कर देगा. रुपौली की जनता एक बार मेरे लिए अपनी बेटी (बीमा भारती) के साथ खड़े रहिएगा."-पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
10 जुलाई को रुपौली में चुनाव: बता दें कि रुपौली से बीमा भारती विधायक थीं लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जदयू छोड़कर आरजेडी में चली गईं और पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा. बीमा भारती चुनाव हार गईं. अब रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई तो उपचुनाव होना है. इस सीट से आरजेडी ने बीमा भारती, जदयू ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है. ऐसे में पप्पू यादव ने महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती को समर्थन देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें-राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता: पप्पू यादव से मदद की गुहार लगाने पहुंचीं बीमा भारती - Rupauli Assembly by election