पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गुरुवार दोपहर से लापता बुजुर्ग का शव मिला है. शव मकई के खेत में संदेहास्पद हालत में पड़ा मिला. शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों ने 25 डिसमिल जमीन के विवाद में सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बड़े और छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जमीन विवाद में भाई की हत्या: मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के कुला पंचायत के दोगच्छी गांव के 68 वर्षीय निवासी टुलो महतो के रूप में हुई है. बुजुर्ग का शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक की बहू ने बताया कि उनके बड़े ससुर और उनके पुत्र के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. परिजन ने थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
आरोपी गांव छोड़कर फरार:परिजनों ने बताया की एक महीने पहले जमीन विवाद में उनके ससुर के अपने भाइयों से लड़ाई हुई थी. जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी. वे पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. घर से जमीन के कागजात लिए कोर्ट कचहरी के काम से दोपहर को निकले थे. अकेला पाकर भाइयों ने हत्या कर दी है और फिर शव को मक्के के खेत में ठिकाने लगा दिया है. घटना के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं.
25 डिसमिल जमीन के लिए हत्या: मृतक के परिजनों ने 25 डिसमिल जमीन के विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई घटनास्थल से से कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं.
"मृतक के परिजन ने आवेदन दिया गया है. जिसमें बड़े भाई और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच गई. आरोपी घर छोड़कर फरार है."-संतोष कुमार, कसबा थाना प्रभारी