बिहार

bihar

बीमा भारती के पति और पुत्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, अदालत ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश - gopal yaduka murder case

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 3:43 PM IST

Purnea Gopal Yaduka Murder Case: पूर्णिया के चर्चित गोपाल यदुका हत्याकांड में पूर्व विधायक बीमा भारती की परिवार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस केस में कोर्ट ने बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा मंडल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है, पढ़िये पूरी खबर

मुश्किल में बीमा भारती
मुश्किल में बीमा भारती (ETV BHARAT)

उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी (ETV BHARAT)

पूर्णियाः अदालत ने गोपाल यदुका हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति एवं पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं.

'संलिप्तता स्पष्ट है':पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि "अभी तक जो जांच हुई है उसमें अवधेश मंडल और राजा मंडल के शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. इसलिए ही तो इन लोगों का गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है. दोनों अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गयी है."

" बाकी बचे दो अभियुक्त हैं, उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. इसके अलावा इस मामले में जिन्हें पहले से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें भी पुलिस रिमांड में लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. अवधेश मंडल और राजा मंडल की की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासे हो सकते हैं."उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

2 जून को हुई थी दिनदहाड़े हत्याः बता दें कि पूर्णिया के भवानीपुर में अपराधियों ने 2 जून को दिनदहाड़े व्यवसायी गोपाल यदुका की हत्या गोली मार कर दी थी. इस मामले में पुलिस शूटर विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.इसके अलावा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जमीन ब्रोकर संजय भगत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

राजा मंडल पर 5 लाख की सुपारी देने का आरोपःइस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने दावा किया था कि जांच में ये बात सामने आई है कि "बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी, साथ ही हत्या के लिए हथियार भी मुहैया कराए थे." राजा मंडल की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पटना में भी बीमा भारती के आवास पर छापेमारी की थी. हालांकि वहां राजा मंडल नहीं मिला था.

मुश्किल में बीमा भारतीःबीमा भारती ने अभी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थीं. इससे पहले उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू के साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. बीमा भारती ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर रुपौली विधानसभा से चुनाव जीता था. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है और इस केस में पति के साथ-साथ पुत्र राजा मंडल का नाम भी जुड़ गया है.

ये भी पढ़ेंः'बीमा भारती डरने वाली नहीं है', घर पर पुलिस देख भड़कीं पूर्व MLA, कहा- 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है' - Bima Bharti got angry

ABOUT THE AUTHOR

...view details