बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया के अमौर में फिर गिरा पुल, 2021 में बनकर हुआ था तैयार, आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश - Purnea Bridge collapsed - PURNEA BRIDGE COLLAPSED

BRIDGE COLLAPSED IN PURNEA: बिहार में भारी बारिश तो अभी तक नहीं हुई लेकिन भारी-भरकम और करोड़ों की लागत से बने पुल गिर गए. पिछले महीने 15 दिनों के अंदर 13 पुलों ने जल समाधि ले ली थी. अब पूर्णिया के अमौर में एक नया नवेला पुल गिर गया है. आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में पुल गिरा
पूर्णिया में पुल गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 11:06 PM IST

पूर्णिया में पुल फिर गिरा पुला (ETV Bharat)

पूर्णिया:बिहार में पुल पुलिया के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो रूकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पूर्णिया के अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव का पुल सीधे पानी में जाकर गिरा है. दोनों तरफ से पुल टूट गया है. पुल का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया है. सड़क से पुल का संपर्क टूट गया है. इस पुल के टूटने से कई पंचायत और गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

पूर्णिया में फिर गिरा पुल:पुल गिरने की घटना अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव में हुई है. मनरेगा योजना के तहत निर्मित ये पुल महज तीन साल के अंदर गिर गया. 2021 में ये पुल बनकर तैयार हुआ था. बुधवार की सुबह ग्रामीण जब पुल से आवागमन कर रहे थे, ठीक उसी वक्त पुल गिर गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुल गिरने की घटना अधिकारियों के कानों तक पहुंची. कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.

पूर्णिया में पुल गिरने से आवागमन बाधित (ETV Bharat)

"महज 3 साल में ही या छोटा सा पूल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया. पुल के निर्माण के वक्त भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित पदाधिकारी से की गई थी. कोई सुनवाई नहीं हुई और आज ये पुल गिर गया. पुल बनाने में अगर सामग्री सही मात्रा में दी गई तो पुल इतनी जल्दी नहीं गिरता."- मोहम्मद कुद्दूस, ग्रामीण

ग्रामीणों में आक्रोश: फिलहाल, पूर्णिया के अमौर प्रखंड में गिरा पुल मनरेगा योजना के तहत बना था. ग्रामीणों का कहना है कि इसके गिरने से बड़ी आबादी का आवागमन ठप हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की वजह से ये पुल गिरा है. लोगों ने कहा कि जिस समय यह पुल बन रहा था उस समय मनरेगा विभाग के जेई को बोला भी गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पूर्णिया के अमौर में पुल धरासायी (ETV Bharat)

9 लाख की लागत से बना था पुल:अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव में मनरेगा योजना से 2021 में बना यह पुल आज सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2021 में मंनरेगा योजना से 9 लाख 44 हजार की लागत से यह पुल बना था. जिस कारण 500 गांव के हजारों लोगों की आबादी प्रभावित हो गई है. लोगों ने इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

अररिया, किशनगंज और मोतिहारी में भी पुल गिरा था: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 13 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी, सारण समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़ें

Video : देखिए किस तरह सहरसा में 'सुशासन की पुलिया' हुई धराशायी, पिता का छलका दर्द- 'आज मेरी बेटी की शादी है' - Bridge Collapsed in Saharsa

'तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं.. विभाग के मंत्री थे' 15 दिन में 12 ढहने पर JDU का जवाब - Bihar Bridge Collapse
बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, 24 घंटे के अंदर सारण में तीसरा पुल धाराशाई - Bihar Bridge Collapse

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, अब तक 10, सिवान में 12 घंटे में 2 पुल धड़ाम - Bridge Collapse In Bihar

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED

एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED

ये बिहार के पुलों को लगी किसकी नजर! किशनगंज में एक और पुल का पिलर डेढ़ फीट तक धंसा - Kishanganj Bridge collapse

बिहार में गिरते-बहते पुल! मधुबनी में पुल का गर्डर बहा, बिहार में 10 दिनों के अंदर पांच पुलों ने ली जल समाधि - Bridge Collapse in Madhubani

रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

बिहार के पुलों पर ग्रहण! अब सीतामढ़ी में पिलर पानी में बहा, 13 दिन में 7 घटनाएं, बोले अशोक चौधरी- 'तेजस्वी भी दें जवाब' - Bridge Collapse in Bihar

'पुल निर्माण करना ही नहीं बल्कि बेहतर रखरखाव भी जरूरी', ग्रामीण कार्य विभाग को CM नीतीश का निर्देश - Bihar Bridge Collapse

ABOUT THE AUTHOR

...view details