पूर्णियाःजमीन के लालच ने एक शख्स को इस कदर अंधा कर दिया कि उसने बड़ी ही निर्ममता से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने भाई की दोनों आंखें भी निकाल लीं. घटना पूर्णियाजिले के धमदाहा थाना इलाके के बिशुनपुर दोहरी गांव की है. मृतक का नाम धनंजय ठाकुर था.
6 भाइयों के बीच जमीन विवादः जानकारी के मुताबिक मृतक और हत्या के आरोपी सगे भाई हैं. मृतक के बड़े भाई ने इस मामले में अपने छोटे भाई गोपाल चंद्र ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मृतक के बड़े भाई दिगंबर ठाकुर ने बताया कि " हम लोग 6 भाई हैं, जिनमें सबसे छोटे भाई गोपाल चंद्र ठाकुर की निगाहें बाकी 5 भाइयों की जमीन पर है. उसने ही धनंजय ठाकुर की हत्या की है."
"गोपालचंद का कहना था कि सभी भाई अपनी-अपनी जमीन उसके नाम पर कर दें नहीं तो अंजाम बुरा होगा. गोपाल चंद्र ने अपने बेटे जितेंद्र और राकेश के साथ मिलकर बड़े भाई धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या कर उसकी दोनों आंखें निकाल लीं और फिर शव को बिशनपुर चौक से 400 मीटर आगे सड़क किनारे फेंक दिया."दिगबंर ठाकुर, मृतक के बड़े भाई
घटना के बाद परिवार सहित फरार हुआ आरोपीः घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गोपाल चंद्र ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज भेज दिया. भाई दिगंबर ठाकुर ने छोटे भाई गोपाल चंद और उसके बेटे-नातियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.