बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए भाई बना भाई का कातिल, कत्ल के बाद निकालीं आंखें - PURNEA MURDER - PURNEA MURDER

MURDER IN PURNEA: महज कुछ गज जमीन के लिए पूर्णिया में एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और फिर उसकी दोनों आंखें निकाल लीं. इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, पढ़िये पूरी खबर,

जमीन के लालच ने बना दिया कातिल
जमीन के लालच ने बना दिया कातिल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 12:40 PM IST

भाई ने की भाई की हत्या ! (ETV BHARAT)

पूर्णियाःजमीन के लालच ने एक शख्स को इस कदर अंधा कर दिया कि उसने बड़ी ही निर्ममता से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने भाई की दोनों आंखें भी निकाल लीं. घटना पूर्णियाजिले के धमदाहा थाना इलाके के बिशुनपुर दोहरी गांव की है. मृतक का नाम धनंजय ठाकुर था.

6 भाइयों के बीच जमीन विवादः जानकारी के मुताबिक मृतक और हत्या के आरोपी सगे भाई हैं. मृतक के बड़े भाई ने इस मामले में अपने छोटे भाई गोपाल चंद्र ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मृतक के बड़े भाई दिगंबर ठाकुर ने बताया कि " हम लोग 6 भाई हैं, जिनमें सबसे छोटे भाई गोपाल चंद्र ठाकुर की निगाहें बाकी 5 भाइयों की जमीन पर है. उसने ही धनंजय ठाकुर की हत्या की है."

"गोपालचंद का कहना था कि सभी भाई अपनी-अपनी जमीन उसके नाम पर कर दें नहीं तो अंजाम बुरा होगा. गोपाल चंद्र ने अपने बेटे जितेंद्र और राकेश के साथ मिलकर बड़े भाई धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या कर उसकी दोनों आंखें निकाल लीं और फिर शव को बिशनपुर चौक से 400 मीटर आगे सड़क किनारे फेंक दिया."दिगबंर ठाकुर, मृतक के बड़े भाई

घटना के बाद परिवार सहित फरार हुआ आरोपीः घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गोपाल चंद्र ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज भेज दिया. भाई दिगंबर ठाकुर ने छोटे भाई गोपाल चंद और उसके बेटे-नातियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.

" धनंजय ठाकुर की हत्या की जानकारी परिजनों से मिली. मृतक के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी."थाना प्रभारी, धमदाहा

ये भी पढ़ेः भाई की जान पर दो गज जमीन पड़ा भारी, छोटे भाईयों ने बड़े भाई की गोली मारकर कर दी हत्या - land dispute in purnea

पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार - Man Shot Dead In Purnea

छोटे भाई की पत्नी पर बड़े भाई की थी गलत नजर, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला - Women Murdered In Purnea

ABOUT THE AUTHOR

...view details