पटना:पुनपुन नगर पंचायत में इनदिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्य पार्षद रितेश कुमार समेत अन्य पार्षदों ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री को पत्र देते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. बुधवार को सभी वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुई कार्रवाई की मांग की.
धरना प्रदर्शन का ऐलानः कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन तालेबंदी कर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. मुख्य पार्षद रितेश कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी पर नियम के खिलाफ लाखों रुपये की खरीदारी का आरोप लगाया है. कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि खरीदारी नियम के अनुसार की गयी है.
"हमारे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. किसी भी चीज की खरीदारी नियमानुकूल की गयी है. इसकी जानकारी एसडीओ व डीएम को दी गयी है."- ऋचा प्रियदर्शनी, कार्यपालक पदाधिकारी, पुनपुन नगर पंचायत