हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा वैली कार्निवल का हुआ धमाकेदार आगाज, पंजाबी गायकों ने बांधा समां, पहाड़ी-पंजाबी तरानों पर झूमे लोग - Kangra Valley Carnival 2024

Kangra Valley Carnival: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कांगड़ा वैली कार्निवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी और हिमाचली गायकों ने समां बांध दिया. इस मौके पर पहाड़ी-पंजाबी तरानों पर लोग झूमते नजर आए.

कांगड़ा वैली कार्निवल
कांगड़ा वैली कार्निवल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 11:12 PM IST

कांगड़ा:धर्मशाला के पुलिस मैदान में बहुप्रतीक्षित कांगड़ा वैली कार्निवल का आज धमाकेदार आगाज हुआ. कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कांगड़ा वैली कार्निवल 2024 की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. कांगड़ा वैली कार्निवल की पहली संध्या पर पंजाबी सिंगरों ने समां बांध दिया. इस दौरान पंजाबी गीतों और धुनों पर दर्शक थिरकते नजर आए. पंजाबी सिंगरों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

कांगड़ा वैली कार्निवल के शुभारंभ पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कृषि मंत्री का स्वागत-सत्कार किया. कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा, "जिला कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से देश के सर्वोत्तम स्थलों में से एक बनाने के लक्ष्य को साधने के लिए सरकार नए आयामों पर कार्य कर रही है. इसी के चलते ‘कांगड़ा वैली कार्निवल’ जैसे वाइब्रेंट आयोजन पर्यटन की संभावनाओं को यहां विकसित करेंगे".

कांगड़ा वैली कार्निवल का हुआ धमाकेदार आगाज (ETV Bharat)

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के आयोजन से पर्यटन राजधानी कांगड़ा में कला, संस्कृति और कौशल के मंचन और प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे क्षेत्र में पर्यटन विकास को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से यहां घूमने आए पर्यटकों के मन पर भी एक अमिट छाप छोड़ेगा.

पहाड़ी-पंजाबी तरानों पर झूमे लोग:पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी-पंजाबी तरानों पर लोग खूब झूमे. इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों के अलावा नामी पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर, हिमाचल के प्रसिद्ध अभिज्ञ बैंड, प्रसिद्ध हिलाचली गायक सुनील मस्ती और धीरज शर्मा की मखमली आवाज के जादू ने सबको सम्मोहित कर दिया. इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों और दलों ने भी यहां अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें:शोभा यात्रा से हुई कांगड़ा वैली कार्निवल की शुरूआत, कृषि मंत्री ने किया न्यूट्री-सीरियल फूड फेस्टिवल का शुभारंभ

Last Updated : Sep 28, 2024, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details