राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंजाब नहीं दे रहा गंगनहर में पूरा पानी: श्रीगंगानगर के किसानों में नाराजगी, बोले- जल्द किया जाएगा बड़ा आंदोलन - water crisis in Ganganahar - WATER CRISIS IN GANGANAHAR

पंजाब से आने वाली गंगनहर में इन दिनों पानी की कमी चल रही है. इस कारण गंगानगर और आसपास के किसान अपने खेतों में फसलों की बिजाई नहीं कर पा रहे. किसानों का आरोप है ​कि पंजाब से इन दिनों हमारे हिस्से का पानी पूरा नहीं आ रहा.

water crisis in Ganganahar
पंजाब नहीं दे रहा गंगनहर में पूरा पानी (photo etv bharat shriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 3:17 PM IST

पंजाब नहीं दे रहा गंगनहर में पूरा पानी: श्रीगंगानगर के किसानों में नाराजगी (video etv bharat shriganganagar)

श्रीगंगानगर.सिंचाई की पानी की मांग को लेकर श्रीगंगानगर के किसानों में एक बार फिर से उबाल आ गया है. किसानों ने गंग नहर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर जल्द बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पिछले कई दिनों से गंग नहर में सिंचाई पानी में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है, जिससे किसान खासे प्रभावित हैं.

श्रीगंगानगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में गंगनहर के किसानों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को गंगनहर प्रोजेक्ट के चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय धान की रोपाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में पंजाब की नहरों में क्षमता से 25 से 30 प्रतिशत अधिक पानी चलाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान की नहर में निर्धारित हिस्से के मुताबिक पानी नहीं छोड़ा जा रहा. उन्होंने कहा कि गंग नहर में 2500 क्यूसेक पानी का शेयर निर्धारित है, जबकि इस समय 1080 क्यूसेक पानी ही छोड़ जा रहा है. इससे फसलों की बिजाई खासी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों की इस समय 20 प्रतिशत ही बिजाई हो पाई है. शेष 80 प्रतिशत तक खेत खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही सरकार ने गंग नहर के हिस्से का पूरा पानी लाकर नहीं दिया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे श्रीगंगानगर के किसानों को जल्द मिलेगी राहत, सीएम भजनलाल ने पंजाब के सीएम से की बात

उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण और गंग नहर के बाकी रहते हिस्से की आरसीसी लाइनिंग जरूरी है. इसे समय रहते पूरा किया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके. किसानों ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों के लिए किया है. वैसा ही कार्य श्रीगंगानगर में गंगनहर के किसानों के लिए होना चाहिए, ताकि किसानों को खेती-बाड़ी में राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details