श्रीनगर: भतीजी से दुष्कर्म के दोषी चाचा को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अदालत ने 15 वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को दोषी करार दिया था. अदालत ने दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा और 40 हजार का अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर दोषी को छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. राज्य सरकार को अदालत ने बच्चे और पीड़िता को तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश भी दिया है.
दुष्कर्म करके नाबालिग भतीजी को मां बनाने वाले चाचा को 20-20 साल की जेल, कोर्ट ने सरकार को भी दिया ये आदेश - Kotdwar minor raped - KOTDWAR MINOR RAPED
POCSO court sentences rapist uncle In Pauri Garhwal कोटद्वार में रिश्तों को तार-तार करने वाले कलियुगी चाचा को पौड़ी पॉक्सो कोर्ट ने दोषी पाते हुए 20-20 की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म से नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई थी. उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. कोर्ट ने सरकार को 2 लाख रुपए प्रतिकर देने का आदेश भी दिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 9, 2024, 10:33 AM IST
|Updated : Aug 9, 2024, 3:18 PM IST
दुष्कर्मी चाचा को 20-20 साल की जेल: जनपद पौड़ी के कोतवाली क्षेत्र कोटद्वार स्थित एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने बीते 6 दिसंबर 2022 को पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. व्यक्ति ने में बताया था कि बीते 5 दिसंबर 2022 को उनकी 15 वर्षीय बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेटी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. साथ ही उसने एक नवजात को जन्म भी दिया. पूछताछ में बेटी ने बताया कि रिश्ते में चाचा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को 3 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया था.
राज्य सरकार देगी 2 लाख प्रतिकर: विशेष लोक अभियोजक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डीएनए मिलान होने, गवाहों के बयान और साक्ष्यों का अवलोकन कर चाचा को भतीजी के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया था. उन्होंने बताया कि अदालत ने दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 40 हजार का अर्थदंड लगाया है. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि राज्य सरकार को अदालत ने तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया है. इसमें 2 लाख बच्चे के पालन-पोषण और 1 लाख पीड़िता को प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
- झाड़ियों में खींचकर नाबालिग के साथ किया रेप, पांच महीने की गर्भवती होने पर खुला राज, आरोपी फरार
- पिथौरागढ़ जंगल में युवती से रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया जेल
- किच्छा में दूध लेकर लौट रही नाबालिग किशोरी से किया था दुष्कर्म, 3 दोषियों को 20-20 साल की जेल
- नाबालिग लड़की से फेसबुकिया दोस्त ने घर बुलाकर किया रेप, साथी से भी होटल में कराया दुष्कर्म, अब तीसरा कर रहा है ब्लैकमेल