बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ये कैसा इंसाफ? ठेकेदार से मांगी मजदूरी तो पंचायत में जबरदस्ती मूंछ और सिर मुंडवाया! - Samastipur Laborer assaulted - SAMASTIPUR LABORER ASSAULTED

बिहार के समस्तीपुर में एक मजदूर को मजदूरी मांगने की ऐसी सजा मिली कि तालीबान भी शर्मा जाए. घटना क्रम का पूरा वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस सिर्फ जांच की बात कहकर दबंगों के संरक्षण में उतरती नजर आ रही है. तीज के लिए ठेकेदार से बकाया रुपए मांगने पर मजदूर और उसकी मां को भरी सभा में पीटने का आरोप भी लगा है. पढ़ें पूरी खबर-

मांगी मजदूरी तो जबरदस्ती सिर मुंडवाया
मांगी मजदूरी तो जबरदस्ती सिर मुंडवाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 9:27 PM IST

समस्तीपुर में ये कैसा इंसाफ? (ETV Bharat)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मजदूरी मांगने के दौरान एक पंचायत में एक मजदूर के साथ मारपीट की गई, बल्कि उसके सिर के बाल और मूंछों को भी मुंडवा दिया गया. मजदूर जब तीज के एक दिन पहले शाम को जब अपनी मजदूरी का बकाया मांगने ठेकेदार के पास पहुंचा तो उसे रुपए तो नहीं मिले लेकिन जीवनभर का जख्म जरूर मिल गया.

मांगी मजदूरी तो जबरदस्ती सिर मुंडवाया : आरोप है कि भरी पंचायत में मजदूर के साथ मारपीट की गई फिर उसे खंभे में बांधकर उस्तरे से सिर के बाल के कुछ हिस्से बेतरतीब तरीके से मुंडवा दिए गए. मामला मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागर बस्ती का है. मजदूर घर में तीज होने के चलते शाम को ही ठेकेदार से पैसे की मांग की थी. गांव के ही ठेकेदार के ासथ बहेड़ी में रसोई बनाने का काम किया करता था. उसका 8300 बकाया था जिसकी उसने डिमांड की थी.

समस्तीपुर में सरपंच का कैसा इंसाफ: ठेकेदार को उसका रुपए मांगना नागवार गुजरा और उसने पंचायत बुला ली. पंचायत के सरपंच ने उसे घर से बुला लिया. पंचायत हुई तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप भी लगा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसके सिर के बाल और मूंछों को मूंडते हुए देखा जा सकता है.

मां-बेटे को पीटा : शोर शराबा सुनकर जब मजदूर की मां पंचायत के पास पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई. मां और बेटा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

"घटना की जानकारी हमें मिली है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक थाने में आवेदन नहीं किया गया है. थाने में आवेदन दिया जाता है तो पुलिस के द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी.''- मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, मथुरापुर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details