रायबरेली :महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को हुए शीशा फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वाले सभी 4 मजदूर रायबरेली के थे. दो मजदूर ऊंचाहार जबकि एक सलोन व एक महराजगंज के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम के बाद आज शाम तक उनके शव गांव पहुंचेंगे. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी मजदूर घर से वहां कमाने के लिए गए हुए थे. हादसे की जानकारी के बाद से ही उनके गांवों में मातम पसरा हुआ है.
पुणे के येलवेवाड़ी में एक शीशा फैक्ट्री में रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रक से कांच की सीटें उतारी जा रही थीं. इन सीटों का वजन काफी ज्यादा था. वहां के अग्निशमन अधिकारी के अनुसार ट्रक से कांच की सीट को नीचे उतारने के लिए ट्रक में बंधे बेल्ट को मजदूर खोल रहे थे. बेल्ट खुलते ही कांच की दो सीटें नीचे गिर गईं. कुल 6 लोग सीट के नीचे दब गए. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायल हैं.