पंचर बनाने वाले की बिटिया पायल अधिकारी बनीं टॉपर, प्रयास आवासीय विद्यालय के चार छात्रों ने बनाई टॉप टेन में जगह - CGBSE Result 2024
10th CGBSE Result 2024 छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है.इस बार दसवीं की परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है. कांकेर जिले से 4 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाकर अपनी पढ़ाई का लोहा मनवाया है.Puncture maker daughter Payal Adhikari
यास आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं पायल अधिकारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
पंचर बनाने वाले की बिटिया पायल अधिकारी बनीं टॉपर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांकेर :पखांजूर के बांदे क्षेत्र की पायल अधिकारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में 7वां स्थान लाया है.पायल कांकेर के "प्रयास आवासीय विद्यालय" में पढ़ाई कर रही हैं. आपको बता दें कि पायल जैसे चार अन्य छात्रों ने भी दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है.जो प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र हैं.
प्रयास विद्यालय के 04 छात्र बने टॉपर : साल 2024 में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 03 छात्राएं और 01 छात्र सहित 04 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राज्य स्तर पर मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले जिले के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
पंचर बनाते हैं पायल के पिता :परिवार बेहद ही साधारण है.पायल के पिता छोटा सा साइकिल स्टोर चलाते हैं. जिससे परिवार का गुजर बसर होता है. घर का खर्च पूरा ना हो पाने के कारण पायल की मां भी घर पर ही सिलाई मशीन चलाकर कुछ पैसे इकट्ठा करती हैं.
''इस बार मैंने दसवीं के लिए काफी मेहनत की है. मैं अपने माता पिता और शिक्षकों को इसका श्रेय देना चाहती हूं.आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई करने की इच्छा है.''- पायल अधिकारी, दसवीं की टॉपर
हालात के आगे नहीं मानी हार :परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के बावजूद भी ना तो पायल ने हार मानी और ना ही उनके माता-पिता ने .पायल आगे चलकर एक सफल डॉक्टर बनना चाहती हैं. पायल ने कड़ी मेहनत से पहले "प्रयास आवसीय विद्यालय" की परीक्षा पास की थी. जिससे परिवार पर आर्थिक दबाव ना आए.इसके बाद अब दसवीं के इम्तिहान में पायल ने सातवां रैंक लाकर उन बच्चों को प्रेरणा दी है,जो परिस्थितियों के आगे हार जाते हैं.
''प्रयास विद्यालय के कक्षा 10वीं में 91 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. कुल 84 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है. इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 89 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 75 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किए हैं और परीक्षा परिणाम 94.38 प्रतिशत है.''- सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास
10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें:सभी स्टूडेंटछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. सभी छात्र अपने रिजल्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं. ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट है. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा. बाद में छात्र अपना मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.