छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंप ऑपरेटर की पानी टंकी में डूबकर मौत, रिसाव सुधारने के दौरान हुआ हादसा - Bhilai Watar Tank Accident

Pump operator Dies पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क स्थित पानी टंकी से पानी का रिसाव को सुधार गए कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई.कर्मचारी की डूबने की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई.जिसके बाद टीम ने मौके पर आकर मशक्कत के बाद शव को पानी की टंकी से बाहर निकाला.Drowning in water tank

drowning in water tank
पंप ऑपरेटर की पानी टंकी में डूबकर मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 1:21 PM IST

दुर्ग :भिलाई हथखोज के उद्योगों में पानी सप्लाई के लिए बनाए गए छग राज्य औद्योगिक विकास निगम की पानी टंकी में कुछ दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था. जिसे सुधारने के लिए गुरुवार सुबह तीन बजे से कर्मचारी काम कर रहे थे. टंकी के अंदर पानी भरा हुआ था.इसी दौरान एक कर्मचारी पानी की पाइपलाइन चेक करने के लिए अंदर घुसा.लेकिन पानी के प्रेशर से उसे नीचे खींच लिया. कर्मचारी पानी की मेन पाइपलाइन में फंस गया.जिससे उसकी मौत हो गई.

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव : अन्य कर्मचारियों ने काफी देर इंतजार किया,लेकिन जब पानी टंकी के अंदर घुसा कर्मचारी बाहर नहीं आया तो सभी ऊपर गए.जहां कर्मचारियों ने देखा कि शख्स पानी की मेन पाइपलाइन में फंसा है.इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया.एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से शव को बाहर से निकाला.

पंप ऑपरेटर की पानी टंकी में डूबकर मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

''इंजीनियरिंग पार्क स्थित पानी टंकी में एक युवक की डूबने की सूचना मिली.35 से 40 फिट पानी टंकी के ऊपर कर्मचारी पानी के रिसाव को सुधारने के लिए गया हुआ था. एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया. मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.'' -महेश ध्रुव,थाना प्रभारी,पुरानी भिलाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details