देहरादून:एक तरफ सब्जियों के बढ़ते दाम आम जनता की कमर तोड़ रही है तो दूसरी तरफ अब दाल, रोटी खाना भी सस्ता नहीं रह गया है. जहां दालों और आटा के दामों में उछाल आया है तो वहीं खाद्य तेलों की कीमतों में भी 30 से 40 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है. जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह से चरमरा सा गया है.
सब्जियों के दामों में आया जबरदस्त उछाल:मानसून की लगातार बारिश के कारण प्रदेश में सब्जियों की आवक कम हुई. जिसके कारण अब सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं, नवरात्रि से पहले ही फलों और सब्जियों के दामों जबरदस्त उछाल आया है. एक हफ्ते में सब्जियों के दाम में 10 से 30 रुपए तक प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है. लगातार बढ़ती सब्जियों की कीमतों से गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है.
देहरादून में फुटकर में सब्जियों के दाम:देहरादून में फुटकर में अदरक 120 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च 100 रुपए प्रति किलो, हरा धनिया 240 रुपए प्रति किलो, प्याज 60 रुपए किलो, आलू 30-45 रुपए प्रति किलो, मूली 40 रुपए प्रति किलो, टमाटर 70 प्रति किलो, बीन 90 रुपए किलो, चिचिंडा 50 रुपए किलो, परवल 70 रुपए किलो, गोभी 120 रुपए किलो, पालक 80 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए किलो, खीरा 100 रुपए प्रति किलो और लौकी 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
ज्यादा बारिश होने की वजह से सब्जियों की आवक सब्जी मंडी में शुरू नहीं हुई है. आने वाले 15 दिनों के बाद सब्जियों के दाम नियंत्रण में आ जाएंगे.- राजेश डबराल, इंस्पेक्टर, निरंजनपुर सब्जी मंडी, देहरादून