चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती सावा स्थित एक मन्दिर में गैस सिलेंडर भभकने से हड़कंप मच गया.मंदिर में मौजूद लोगों ने आग बुझाकर पुजारी को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय लेकर आए. उसका चेहरा और पैर बुरी तरह से झुलस गए.
यह घटना कस्बे के बीच स्थित भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर की है. पुजारी 45 वर्षीय शांतिदास पुत्र बगदू दास मंदिर में दीपक और आरती के लिए घी गर्म कर रहा था. उसने जैसे ही गैस स्टोव ऑन किया, पाइप ने आग पकड़ ली और पलक झपकते ही सिलेंडर तक पहुंच गई. सिलेंडर के आग पकड़ते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई और जबरदस्त शोरगुल मच गया. मंदिर में मौजूद लोगों के साथ आसपास के लोग गर्भगृह में पहुंच गए. पुजारी वहां फंसा हुआ था. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाई, लेकिन तब तक पुजारी का चेहरा और पैर झुलस गए थे. परिवार के लोगों को सूचना देते हुए लोगों ने उसे तत्काल चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया.