राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंदिर में पूजा के लिए घी गर्म करते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, पुजारी झुलसा - gas cylinder fire in Chittorgarh - GAS CYLINDER FIRE IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ जिले के सावा कस्बे में मंदिर में गैस सिलेंडर में आग लगने से पुजारी झुलस गया. पुजारी ने मंदिर में पूजा के लिए घी गर्म करने के लिए ज्योंही गैस चालू की, उसका पाइप जल उठा. आग से वह अचेत होकर गिर पड़ा. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग आए और उसे आग से निकाला.

gas cylinder fire in Chittorgarh
पूजा के लिए घी गर्म करते गैस सिलेंडर ने आग पकड़ी, पुजारी झुलसा (photo etv bharat chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 9:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती सावा स्थित एक मन्दिर में गैस सिलेंडर भभकने से हड़कंप मच गया.मंदिर में मौजूद लोगों ने आग बुझाकर पुजारी को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय लेकर आए. उसका चेहरा और पैर बुरी तरह से झुलस गए.

यह घटना कस्बे के बीच स्थित भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर की है. पुजारी 45 वर्षीय शांतिदास पुत्र बगदू दास मंदिर में दीपक और आरती के लिए घी गर्म कर रहा था. उसने जैसे ही गैस स्टोव ऑन किया, पाइप ने आग पकड़ ली और पलक झपकते ही सिलेंडर तक पहुंच गई. सिलेंडर के आग पकड़ते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई और जबरदस्त शोरगुल मच गया. मंदिर में मौजूद लोगों के साथ आसपास के लोग गर्भगृह में पहुंच गए. पुजारी वहां फंसा हुआ था. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाई, लेकिन तब तक पुजारी का चेहरा और पैर झुलस गए थे. परिवार के लोगों को सूचना देते हुए लोगों ने उसे तत्काल चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: तेज धमाकों से दहला खैरथल, गैस सिलेंडर में आग लगने से घर में विस्फोट

पुजारी शांति दास ने बताया कि गैस स्टोव के भभकते ही वह चिल्ला पड़ा और मदद की गुहार लगाई. उसने कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच अन्य लोग भी पहुंच गए और आग पर काबू पाया. तब तक वह अचेत हो चुका था. ऐसे में परिवार के लोगों को सूचना देते हुए लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details