धनबाद: शहर के गोल्फ ग्राउंड में धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान सभी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सीएम चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा मोदी की गारंटी की बात करती है. जो लोग मोदी की गारंटी की बात करते हैं, सांसद बनने के बाद उन्होंने क्या किया? धनबाद के सांसद ने एक ईंट भी लगाने का काम नहीं किया है. वे एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगते हैं. ये लोग जुमलेबाज के नाम पर वोट मांगते हैं. आज एक सिलेंडर की कीमत 1100 से 1200 रुपये हो गयी है. जनता महंगाई की मार झेल रही है.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के समय एक सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपये थी. उस समय डीजल और पेट्रोल के दाम भी कम थे. महंगाई में वृद्धि भाजपा के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का परिणाम है. लोकतंत्र को बचाना होगा. अगर हमारे संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा. यह लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है.
गुजरात में भाजपा के निर्विरोध चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा कि वे जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं. यह चुनाव है, जनता को वोट देकर चुनना है. सीएम ने कहा कि आज मजदूर दिवस है. हमारे प्रत्याशी ने इसी दिन नामांकन दाखिल किया है.
अनुपमा सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने ट्रेड यूनियन के माध्यम से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्हें मजदूर आंदोलन से परिचित कराया था. अनुपमा सिंह की जीत से उन सभी मजदूरों को उनका हक और न्याय मिलेगा.