छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नए बजट में महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें, युवा वर्ग के लिए हुआ खास ऐलान - छत्तीसगढ़ बजट 2024

Chhattisgarh budget 2024: छत्तीसगढ़ का साल 2024 का बजट सदन में पेश हो गया. इस बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग और युवाओं पर खासा फोकस किया गया है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है.

Chhattisgarh budget 2024
छत्तीसगढ़ बजट 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 6:00 PM IST

महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार का पहला बजट शुक्रवार को पेश किया गया. वित्तमंत्री ओपी चौधी ने पेपरलेस बजट पेश किया.साल 2023 के चुनाव में बीजेपी ने कई बड़े वादे किए थे. उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की पूरी कोशिश की है. महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा पर खासा फोकस किया गया है.

महिलाओं को बड़ी सौगात:महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 12000 रुपये हर साल दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में महिला सदन बनाए जाएंगे. इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. छत्तीसगढ़िया क्रीडा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान दिए जाएंगे, जिस पर 1 करोड़ 50 लाख खर्च किए जाएंगे. साथ ही कला, साहित्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मानित करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख बजट में प्रावधान किया गया है.

5 जिलों में नए महिला थाने बनाए जाएंगे: बजट के दौरान ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश के 5 जिलों में नए महिला थाना का निर्माण कराए जाने की बात कही. साथ ही कानून व्यवस्था के लिए 1889 पुलिस में पद बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया. अमृत मिशन योजना पर 796 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विष्णु सरकार के इस बजट में महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान किया गया है.

प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए महिलाओं और बच्चों का बेहतर पोषण और विकास के लिए इस बार विष्णु सरकार के बजट में 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वर्ष 2024-25 के बजट में 5683 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

राज्य जल केन्द्र की होगी स्थापना: स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, इसके लिए बजट में 300 करोड़ रुपए प्रस्तावित है.

दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत भूमिहीन मजदूरों को 10,000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो पिछले साल 7,000 रुपये थी.

छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, जानिए क्या है खास ?
रायपुर के खुटेरी डैम में डूबने से तीन युवकों की मौत, शव बरामद
छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी
Last Updated : Feb 9, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details