रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार का पहला बजट शुक्रवार को पेश किया गया. वित्तमंत्री ओपी चौधी ने पेपरलेस बजट पेश किया.साल 2023 के चुनाव में बीजेपी ने कई बड़े वादे किए थे. उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की पूरी कोशिश की है. महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा पर खासा फोकस किया गया है.
महिलाओं को बड़ी सौगात:महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 12000 रुपये हर साल दिए जाएंगे. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में महिला सदन बनाए जाएंगे. इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. छत्तीसगढ़िया क्रीडा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान दिए जाएंगे, जिस पर 1 करोड़ 50 लाख खर्च किए जाएंगे. साथ ही कला, साहित्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मानित करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख बजट में प्रावधान किया गया है.
5 जिलों में नए महिला थाने बनाए जाएंगे: बजट के दौरान ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश के 5 जिलों में नए महिला थाना का निर्माण कराए जाने की बात कही. साथ ही कानून व्यवस्था के लिए 1889 पुलिस में पद बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया. अमृत मिशन योजना पर 796 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विष्णु सरकार के इस बजट में महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान किया गया है.