कांकेर :छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र- छात्राओं ने बाइपास मार्ग पर सुबह 10 बजे चक्काजाम कर दिया. अफसरों और पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद भी छात्र छात्राएं सड़क से नहीं हटे.बच्चों ने लगभग एक घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया.आखिरकार जब बात नहीं बनीं तो पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती बच्चों को सड़क से हटाया.जिसके बाद बच्चे पैदल ही मार्च करते हुए कलेक्टर से मिलने के लिए निकल गए.
बच्चों को अफसरों ने समझाया :बच्चों के पैदल निकलने के बाद अफसरों ने तुरंत आगे जाकर बच्चों को रोका.इसके बाद बच्चों को समझाया गया कि उनकी मांग जल्द पूरी होगी.लेकिन बच्चे वापस स्कूल आए और अपने हॉल में बैठ गए.जहां बच्चों को अफसरों ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी. बच्चों का आरोप है कि शिक्षा सत्र शुरू हुए दो माह बीतने के बाद भी शिक्षक की कमी दूर नहीं हो रही है.कई बार आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई.
एक घंटे तक एनएच- 30 जाम : इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. अपना भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों की मांग कर रहे बच्चों ने चक्काजाम के दौरान समझदारी का भी परिचय दिया. चक्काजाम के बीच में फंसी एंबुलेंस और यात्री बस को रास्ता दिया गया.