छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार से बस्तर तक प्रदर्शनों का दौर, नवनियुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ का धरना - Employees Union in chhattisgarh

Protest of newly appointed Municipal Officers छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ ने मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने पर जाने की चेतावनी दी है.Officers Employees Union in chhattisgarh

Employees Union in chhattisgarh
बलौदाबाजार से बस्तर तक प्रदर्शनों का दौर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:55 PM IST

रायपुर/बलौदाबाजार/धमतरी/कोंडागांव- छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ ने एकदिवसीय प्रदर्शन किया है. रायपुर से लेकर बस्तर तक नवनियुक्त कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोला. बलौदाबाजार में कलेक्टर की ओर से नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी ने ज्ञापन लिया. इस दौरान नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रसुन्न शर्मा ने बताया कि हमारी दो सूत्रीय मांग है. जो शासन तत्काल पूरा कर सकती है. जिसमें नियमित भुगतान और पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है.

मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

''हम सुबह से लेकर रात तक सफाई अभियान में लगे रहते हैं.लेकिन हमें नियमित वेतनमान नहीं मिलता है. जो सही नहीं है इसके पहले हमने काली पट्टी लगाकर तथा एक दिवसीय काम बंद कलम बंद हड़ताल किया था .आज एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए हैं. अब भी हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. हमारी दोनों मांग जायज है. इसे शासन को पूरा करना चाहिए.''- प्रसुन्न शर्मा, जिलाध्यक्ष,नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ

धमतरी में भी कर्मचारियों का प्रदर्शन : धमतरी शहर के गांधी मैदान में नगरीय निकाय और नगर निगम के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बहुत से काम प्रभावित हुए.प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायुपर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित, प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह के 7 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्देश है. लेकिन वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में एक से चार माह का वेतन भुगतान लंबित है. जिसके कारण निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धमतरी में भी काम बंद करके प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडागांव में भी कर्मचारी हुए लामबंद : जिला मुख्यालय कोंडागांव के DNK ग्राउंड में नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री मयंक वसंतवानी ने किया.मयंक वसंतवानी ने बताया कि कर्मचारियों की दो मुख्य मांगें हैं.पहली, शासकीय कर्मचारियों की तरह हर महीने की 1 तारीख को वेतन उपलब्ध कराना और दूसरी, नगरीय निकाय में भी अन्य शासकीय विभागों की तरह पुरानी पेंशन योजना लागू करना. इन मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों ने पहले भी काला पट्टी बांधकर और पेन डाउन करके प्रदर्शन किया था.

कोंडागांव में एकजुट हुए अधिकारी कर्मचारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोंडागांव में दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना (ETV Bharat Chhattisgarh)
बिजली पर कांग्रेस का सड़क पर सियासी बवाल, आधा बिजली बिल से होगा आपको पूरा फायदा - Congress protests against power cut
अब घर आएगी स्मार्ट मीटर से बिजली, पावर कट और चोरी से मिलेगी मुक्ति - smart meter
बिजली, पानी और सड़क के लिए विधायक और ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन - Saraipali MLA protests

ABOUT THE AUTHOR

...view details