हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बीजेपी नेता का विरोध, चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को वापस लौटाया - Protest of BJP leader in Faridabad - PROTEST OF BJP LEADER IN FARIDABAD

Protest of BJP leader in Faridabad: शनिवार को फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा सीट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार बोहरा वापस लौट गए.

Protest of BJP leader in Faridabad
Protest of BJP leader in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 9:24 AM IST

फरीदाबाद में बीजेपी नेता का विरोध, चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को वापस लौटाया (Etv Bharat)

फरीदाबाद: बीजेपी नेताओं के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा सीट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. राजकुमार बोहरा बड़खल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धनेश अदलखा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. जैसे ही राजकुमार बोहरा सिद्ध श्री पीठ हनुमान मंदिर के पास पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने जिला अध्यक्ष को घेर लिया.

फरीदाबाद में बीजेपी नेता का विरोध: स्थानीय लोगों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष से पूछा कि हमें पिछले 7 साल से दशहरा क्यों नहीं मानने दिया जा रहा है? किस लिए हर बार दशहरा मनाने से रोक दिया जाता है? हमारे दशहरे में बनाए जाने वाले रावण को तोड़ दिया जाता है. बस इसी बात का जवाब चाहिए. लोगों ने राजकुमार बोहरा के सामने ये भी सवाल रखा की 200 करोड़ रुपये का घोटाला किसने किया और वो पैसे किसके पास हैं? कौन ले गया? इसका भी जवाब चाहिए.

लोगों ने राजकुमार बोहरा से कहा है कि यही दिन है आप लोगों को सबक सिखाने का. इतना सुनते ही राजकुमार बोहरा वहां से चुपचाप मंदिर के अंदर चले गए और मंदिर से बाहर आने के बाद लोगों से कहने लगे कि जो लोग दूसरों का पैसा खाकर बैठे हुए हैं. उनसे जवाब क्यों नहीं मांगते.

विरोध बढ़ता देख वापस लौटे बीजेपी नेता: वीडियो बना रहे युवक पर भी राजकुमार बोरा कहने लगे कि इन सब बातों की वीडियो क्यों बना रहे हो, वीडियो मत बनाओ ये ठीक नहीं है. इतना कहकर जैसे ही जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा वहां से निकले उसी समय लोगों ने जोर-जोर से बडखल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारे की आवाज सुनकर राजकुमार बोहरा जल्दी-जल्दी से वहां से निकलने लगे और चुपचाप चले गए.

रावण दहन कार्यक्रम का मामला: बता दें कि सिद्ध श्री पीठ हनुमान मंदिर बनुवाल के संगठन के लोग दशहरा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजन करते थे. जिसमें ये सभी लोग राजनीतिक लोगों को भी मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित करते थे. 2018 में संगठन के लोगों ने हर बार की तरह दशहरे का आयोजन किया. उसमें केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल को और क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा को बुलाया.

दशहरा मनाने की मांग: उस दौरान कृष्ण पाल गुर्जर और विपुल गोयल के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि इस आयोजन को ही सामाजिक संगठनों द्वारा बंद करवा दिया गया. उसके बाद से दशहरा मैदान में प्रशासन द्वारा इसका आयोजन किया जाने लगा. उसके बाद से ही ये संगठन लोग हर बार दशहरा आयोजन करने की तैयारी करते रहे, लेकिन इन्हें दशहरा मनाने नहीं दिया गया. अब इन लोगों ने एक नंबर मार्केट में बीजेपी के जिला अध्यक्ष को लेकर इसी बात पर नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बदल गया है चुनावी समीकरण, पिछली बार बीजेपी ने जीती थीं 6 में 4 सीटें, एक क्लिक में जानिए जिले का हाल - Faridabad Seats Equation

ये भी पढ़ें- शैलजा क्या बदलेंगी पाला, BJP कर जाएगी "खेला", समझो हरियाणा की राजनीति का क्या है "इशारा" ? - Kumari selja to Join Bjp offer

ABOUT THE AUTHOR

...view details