बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नहीं डरेंगे हुड़की से..उतार देंगे कुर्सी से', आशा कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेटम - ASHA WORKER IN ROHTAS

रोहतास में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने नीतीश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

रोहतास में आशा कार्यकर्ता
रोहतास में आशा कार्यकर्ता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 6:54 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में गुरुवार को डेहरी स्थित पीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओंने वेतनमान और पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया. वहीं अपनी मांगों को पूरा नहीं करने पर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दिया.

नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: दरअसल, डेहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता एकजुट हो गई. सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगी. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान आशा एकता जिंदाबाद, नहीं चलेगी मनमानी, हमारी मांगें जायज हैं, नहीं डरेंगे हुड़की से उतार देंगे कुर्सी से के नारे लगा रही थी.

रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)

"वेतनमान सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है. आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाने के निर्देश का बहिष्कार करते हैं. कल सिविल सर्जन के यहां भी अपनी मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण धरना व प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो निश्चित तौर पर आंदोलन को और धारदार करेंगे."-गीत कुमारी आशा, फैसिलेटर

आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनवाने का दवाब: आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों पर जबरन आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनवाने के लिए दबाव दिया जा रहा है. जिसे वह लोग कर पाने में असमर्थ हैं महज 5 रुपए प्रति कार्ड का प्रलोभन देकर सरकार आशा से जबरन कार्य करवाना चाहती है. इतना ही नहीं चुनाव कार्य में भी प्रलोभन देकर आशा से कार्य करवाया गया किंतु आज तक भुगतान नहीं मिल पाया है.

आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)

कल सीएस के समक्ष होगा प्रदर्शन:आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वेतनमान सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है. कल सिविल सर्जन के यहां भी अपनी मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण धरना व प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो निश्चित तौर पर आंदोलन को और धारदार करेंगे.

"सरकार सिर्फ और सिर्फ आशा कार्यकर्ताओं का दोहन कर रही है. आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड के लिए किसी तरह की न ही ट्रेनिंग दी गई है और न ही सही से पैसे मिल रहे हैं. 5 रुपए प्रति कार्ड देने की बात कही जा रही है. अब ऐसे में समझा जा सकता है कि यह काम हम सभी कैसे कर पाएंगे."-आशा देवी, प्रखंड अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Chapra News : आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल 28वें दिन भी जारी.. थाली बजाकर जताया विरोध

Asha workers Protest: स्थाई नियोजन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटी हजारों महिला कर्मी

Rohtas News: अनिश्चितकालीन हड़ताल के 28वें दिन फूटा आशा कार्यकर्ताओं का आक्रोश, डेहरी PHC में काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details