उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत कटौती से व्यापारियों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम - traders Protest in Haldwani - TRADERS PROTEST IN HALDWANI

Haldwani traders protest हल्द्वानी में विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही व्यापारियों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. व्यापारियों का कहना है कि विद्युत कटौती से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है.

Traders protested against power cuts in Haldwani
हल्द्वानी में विद्युत कटौती को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 4:52 PM IST

विद्युत कटौती से व्यापारियों में रोष (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच विद्युत कटौती को लेकर व्यापारी अक्रोशित हैं. बिजली से परेशान व्यापारियों ने विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती से जहां जनता परेशान है तो वहीं व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. वहीं प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने विभाग से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. वहीं मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

व्यापारियों ने कहा कि पूरे दिन बिजली गायब रहती है, लेकिन विद्युत विभाग व्यवस्था ठीक करने के बजाय विद्युत लाइन ठीक करने और रोस्टिंग का हवाला दिया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि दिन में कई-कई घंटे विद्युत कटौती के चलते उनका कारोबार चौपट हो चुका है. बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ-साथ भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनको भारी भरकम बिल तो भेज रहा है.

लेकिन बिजली कटौती ने व्यापारियों के सामने संकट खड़ा कर दिया है. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भीषण गर्मी के चलते लोड 30% तक अधिक बढ़ा है. जिसके लिए विद्युत विभाग के सिस्टम तैयार नहीं थे, लिहाजा इस तरह की दिक्कतें आई हैं, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि जल्द व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो पूरे व्यापारी अपने व्यापार बंद कर सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड में भीषण गर्मी से फायदे में पावर प्रोजेक्ट, बिगड़ रही हिमालयी ग्लेशियर्स की सेहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details