जयपुर : हाल ही में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई है. इसके हिंदी डबिंग में कई बार चौमू शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसे लेकर शनिवार को चौमूं शहर के नगर परिषद कार्यालय के सामने आक्रोशित लोगों ने पुष्पा 2 फिल्म का विरोध किया.
लोगों ने आरोप लगाया कि पुष्पा 2 में चौमूं शब्द का बार-बार गलत मायनों में प्रयोग किया गया है. इस मामले को लेकर चौमूं शहर के लोगों ने निर्माता निर्देशक व अभिनेता पर चौमूं शहर के लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. साथ ही सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. इसके अलावा फिल्म से चौमूं शब्द को हटाने की भी मांग की है.
चौमूं में पुष्पा-2 का विरोध (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरुण धवन का बड़ा बयान, कहा- एक ही शख्स पर नहीं लगा सकते सारे आरोप - VARUN DHAWAN BIG STATEMENT
काफी प्रसिद्ध चौमूं :विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए चौमूं के स्थानीय निवासी रिटायर्ड कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत ने कहा कि चौमूं का नाम काफी प्रसिद्ध है. राजा-महाराजाओं के समय से यह नाम चला आ रहा है. शहर में एक महल चौमूं के नाम से काफी प्रसिद्ध है. यह फिल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशक ने चौमूं शब्द का बार-बार गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. ऐसे में सरकार से हमारी मांग है कि सेंसर बोर्ड इस पर कार्रवाई करे और इस शब्द को अविलंब हटाए.