छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी की खदानों में युवाओं को नौकरी की मांग, सड़क पर उतरे जनप्रतिनिधि, SECL प्रबंधन ने दिया ये भरोसा - Protest against SECL Chirmiri - PROTEST AGAINST SECL CHIRMIRI

एमसीबी जिला के नगर निगम में एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.नगर निगम ने एसईसीएल प्रबंधक पर विकास कार्यों में अडंगा लगाने का आरोप लगाया है.

Protest against SECL Chirmiri
एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 11:27 AM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर:चिरमिरी नगर पालिका निगम में एसईसीएल के खिलाफ कांग्रेस पार्षद, मेयर कंचन जायसवाल और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. जर्जर सड़कों का निर्माण, खदानों में चिरमिरी के युवाओं को नौकरी देने संबंधी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat)

एमआईसी सदस्य का एसईसीएल पर आरोप:एमआईसी सदस्य शिवांश जैन ने कहा, "कांग्रेस सरकार के समय से मंगल भवन निर्माण का काम अधूरा पड़ा है. साथ ही जो खदानें खोली गई है, उन खदानों में चिरमिरी के ही युवकों को रोजगार दिया जाए. बरतुंगा जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर है. एसईसीएल के मकान में पिछले 10 सालों से रह रहे लोगों को स्थायी रूप से रखने के संबंध में धरने पर बैठे हैं. हमें आश्वासन मिला है कि 15 दिनों में समस्या का समाधान करेंगे."

"प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन दिया है. इस पर एसईसीएल ने 15 दिनों का आश्वासन दिया है. इस पर आपस में बात विचार करके समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा."-शशि शेखर मिश्रा, तहसीलदार

निगम महापौर ने बताई आंदलन की वजह:चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा, " इस आंदोलन के लिए हमें मजबूर किया गया.हमारे निगम के एमआईसी सदस्य पार्षद शिवन जैन कांग्रेस सरकार के समय से पत्राचार के माध्यम से एसईसीएल को परेशानियों के बारे में बता रहे थे बावजूद इसके विकासकार्यों को रोका गया जिससे मजबूरन हमें उग्र आंदोलन करना पड़ा."

"एसईसीएल मंगल भवन को लेकर पूरी तरह से संजिदा है.एसईसीएल ने लॉ का पालन करते हुए अपना निर्णय लिया है, जिन कार्यो पर रोक लगी है. कोल इंडिया ने जो आदेश दिया है, उस आदेश का पालन हमारे अफसर कर रहे हैं. डीएवी स्कूल जाने वाले रास्ते को हम बनवा देंगे.-दिलीप बोबड़े, डिप्टी जीएम, एसईसीएल चिरमिरी

बता दें आंदोलनकारियों ने 15 दिनों के अंदर दिया गया आश्वासन पूरा नहीं करने पर आगे फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का बस्तर में दिखा बड़ा असर, जानिए सरगुजा सहित चारों संभागों में कैसा रहा प्रदर्शन ? - Bharat Bandh Big Effect
रायपुर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी - Raipur ED office Congress protest
बेमेतरा में एक बिल्डिंग में तीन स्कूल, 250 बच्चे और दो टीचर, पैरेंट्स का हल्लाबोल - teachers shortage in Bemetara
Last Updated : Aug 23, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details