बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बोगस वोटिंग का आरोप, बूथ के अंदर जाने पर आरजेडी विधायक रेखा देवी का जमकर विरोध - VOTING IN PATNA

पटना के मसौढ़ी में मतदान के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. आरजेडी विधायक रेखा देवी तिनेरी गांव के एक मतदान केंद्र पर पहुंची थीं. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई सभी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होता देख विधायक को वहां से निकलना पड़ा. वहीं लगभग आधे घंटे तक मतदान केंद्र में हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा.

Etv Bharat
आरजेडी विधायक रेखा देवी का विरोध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 4:04 PM IST

आरजेडी विधायक का विरोध (Etv Bharat)

पटना:मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्रके तिनेरी गांव में बने मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. तकरीबन 3:00 बजे राजद विधायक रेखा देवी जब मतदान केंद्र पर मतदान का जायजा लेने पहुंचीं तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने हंगामा मचाया और लगभग आधे घंटे तक पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बकझक होती रही.

मतदान केंद्र पर आरजेडी विधायक का विरोध: लोगों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन के पहल पर विधायक को मतदान केंद्र से हटाया गया. तिनेरी पंचायत के मुखिया रीना देवी ने बताया कि विधायक रेखा देवी को मतदान केंद्र पर आना नहीं चाहिए था. वह विधायक हैं ना की कोई कैंडिडेट हैं. मतदान केंद्र पर चल रहे वोटिंग का जायजा या तो प्रत्याशी ले सकते हैं या फिर पुलिस प्रशासन ले सकता है. इसके अलावा तिनेरी गांव के कई लोगों ने कहा कि राजद की विधायक अपने पक्ष में वोट करने के लिए लोगों पर दबाव बना रही थीं.

"एक विधायक होकर मतदान केंद्र पर वोटिंग का जायजा लेने का मतलब साफ है, बोगस वोटिंग का बढ़ावा देना. इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे."-रीना देवी, मुखिया, तिनेरी पंचायत

आरजेडी विधायक ने बोगस वोटिंग का लगाया आरोप:वहींमसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि तिनेरी गांव के मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग होने की खबर मिली थी. जानकारी मिलने पर हमलोग यहां पहुंचे थे. जायजा लेने के लिए गांव में पहुंचे थे, लेकिन हमारा विरोध शुरू हो गया.

"कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ पर पहुंचेते ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वरीय पुलिस पदाधिकारी को हमने खबर की है. पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक देखने का आग्रह किया है."- रेखा देवी, आरजेडी विधायक, मसौढ़ी

इसे भी पढ़ें-

बढ़ सकती है लालू यादव की मुश्किलें, चुनाव आयोग शिकायत लेकर पहुंची BJP, जानें पूरा मामला - Complaint against Lalu Yadav

'रोड नहीं तो वोट नहीं', पाटलिपुत्र लोकसभा के पालीगंज विधानसभा में लोगों ने किया वोट बहिष्कार - Voting In Pataliputra

ABOUT THE AUTHOR

...view details