पटना:मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्रके तिनेरी गांव में बने मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. तकरीबन 3:00 बजे राजद विधायक रेखा देवी जब मतदान केंद्र पर मतदान का जायजा लेने पहुंचीं तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने हंगामा मचाया और लगभग आधे घंटे तक पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बकझक होती रही.
मतदान केंद्र पर आरजेडी विधायक का विरोध: लोगों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन के पहल पर विधायक को मतदान केंद्र से हटाया गया. तिनेरी पंचायत के मुखिया रीना देवी ने बताया कि विधायक रेखा देवी को मतदान केंद्र पर आना नहीं चाहिए था. वह विधायक हैं ना की कोई कैंडिडेट हैं. मतदान केंद्र पर चल रहे वोटिंग का जायजा या तो प्रत्याशी ले सकते हैं या फिर पुलिस प्रशासन ले सकता है. इसके अलावा तिनेरी गांव के कई लोगों ने कहा कि राजद की विधायक अपने पक्ष में वोट करने के लिए लोगों पर दबाव बना रही थीं.
"एक विधायक होकर मतदान केंद्र पर वोटिंग का जायजा लेने का मतलब साफ है, बोगस वोटिंग का बढ़ावा देना. इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे."-रीना देवी, मुखिया, तिनेरी पंचायत
आरजेडी विधायक ने बोगस वोटिंग का लगाया आरोप:वहींमसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि तिनेरी गांव के मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग होने की खबर मिली थी. जानकारी मिलने पर हमलोग यहां पहुंचे थे. जायजा लेने के लिए गांव में पहुंचे थे, लेकिन हमारा विरोध शुरू हो गया.