मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकाली. भाजयुमो ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत के मुखौटे पहनकर जुलूस में हिस्सा लिया.भाजयुमो ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिसमें सांसद ज्योत्सना महंत को लेकर कई तरह की बातें लिखी हुई थी.
तख्तियों में क्या लिखा ?: भाजयुमो ने जो तख्तियां लिखी थी उसमें पिछली कांग्रेस सरकार के वादों को याद दिलाया गया था. भाजयुमो ने तख्तियों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन प्रदेश के पूरे बेरोजगारों भत्ता नहीं मिला.और अब महिलाओं को एक लाख देने का वादा कांग्रेस कर रही है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो सालाना 72 हजार रुपए नहीं दे पाए वो एक लाख रुपए कहां से देंगे.
पांच साल तक लापता थी सांसद :बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे जिले को छलने का काम किया है. खासतौर से चिरमिरी को छला है. सांसद का भरतपुर सोनहत में एक बार भी दौरा नहीं हुआ.आज तक ज्योत्सना महंत ने जनता के दर्शन नहीं किए.आज भी जनता उनको अपनी समस्या बताने के लिए तलाश कर रही हैं.लेकिन वो चिरमिरी आने में हिचकिचाती हैं.