उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान से मिठाई के सैंपल लेने पहुंची खाद्य विभाग की टीम का विरोध, भाजपा नेता भी दुकानदार के समर्थन में आए - Sambhal News

संभल में बीजेपी पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के घर के बगल में मिठाई की छापेमारी करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. काफी देर तक हंगामा होने के बाद आखिरकार टीम सैंपल लेकर ही मानी.

खाद्य विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता में नोकझोंक.
खाद्य विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता में नोकझोंक. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:43 PM IST

संभल: भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के घर के पास मिठाई की छापामारी करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष टीम को अपने आवास पर ले गए. जहां करीब 2 घंटे तक वार्ता का दौर चला. भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की तमाम कोशिश के बाद भी खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से सैंपल भरे.

खाद्य विभाग की टीम का संभल में विरोध. (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट पूर्वी में लालता प्रसाद की मिठाई की दुकान पर शुक्रवार को निकट खाद्य विभाग की टीम सैंपल लेने पहुंची थी. फूड इंस्पेक्टर जब दुकान के अंदर जाकर सैंपल भरने की बात कही तो दुकानदार भड़क गए. वहीं, आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. भाजपा नेता के घर के निकट खाद्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

इस बीच सूचना मिलते ही भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टीम से नाराजगी जाहिर की. भाजपा नेता ने बताया कि दुकानदार ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग की टीम छापामारी नहीं करने की एवज में 50000 की मांग कर रही है. इसके बाद हंगामा बढ़ गया बाद में भाजपा नेता खाद्य विभाग की टीम को अपने आवास पर ले गए. करीब दो घंटे तक वार्ता का दौर चला. इस बीच सूचना मिलते ही मुख्य खाद्य अधिकारी राहुल कुमार भी मौके पर पहुंच गए. भाजपा नेता ने खाद्य विभाग की टीम को मिठाई की दुकान से सैंपल नहीं भरने की तमाम कोशिश की लेकिन अधिकारी बगैर सैंपल लिए जाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद फूड विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से कुछ नमूने लिए और चले गए.

इसे भी पढ़ें-सभासद की ई कचरा फैक्ट्री पर दर्जनभर विभागों का छापा, 8 बाल श्रमिक काम करते मिले, 61 LPG सिलेंडर बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details